Question :

मध्यप्रदेश में खुली जेल मुंगावली में हैं, यह किस जिले में स्थित है?


A) अशोक नगर
B) गुना
C) छिन्दवाड़ा
D) छतरपुर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में खुली जेल मुँगावली और पन्ना में है। मुँगावली पहले गुना के अंतर्गत था लेकिन अशोक नगर को नया जिला बनाने से अब यह अशोक नगर में शामिल हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में औद्योगिक संवर्धन नीति कब बनी?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2006

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को तब तक नहीं हटाया जा सकता है, जब तक उन्हें विश्वास प्राप्त है-


A) शासन के सत्तारुढ़ राजनीतिक दल का
B) राज्य विधान सभा का
C) राज्यपाल का
D) इन सभी का

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित राज्यपालों में किसका कार्यकाल सबसे कम रहा?


A) डॉ. बी. पट्टाभिसीतारमैया
B) श्री. के. सी. रेड्डी
C) श्री एन. एन. वान्चू
D) श्रीमती सरला ग्रेवाल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं?


A) साल
B) सागौन
C) खैर
D) धावड़ा

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राज्य का प्रथम और देश का दसवां बायोस्फीयर रिजर्व किसे घोषित किया गया है?


A) सोन
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पचमढ़ी
D) घाटीगाँव

View Answer