निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन प्रक्रिया का एक तत्व नहीं है?
A) मूल्य निर्धारण
B) स्टाफ निर्धारण
C) नियोजन
D) नियंत्रण प्रक्रिया
Answer : A
Description :
प्रबन्ध का आशय एक ऐसी प्रक्रिया से है जिसमें काम को कुशल एवं प्रभावी ढंग से करने के लिए कार्यों के एक समूह के नियोजन, संगठन, नियुक्तिकरण, निर्देशन, एवं नियंत्रण कार्य को सम्पन्न किया जाता है। दूसरे शब्दों में, वर्तमान समय में प्रबन्ध प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रबन्धक अन्य व्यक्तियों के साथ कार्य को सम्पन्न करवाते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करता है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत नियोजन, आयोजन, स्टाफिंग, नेतृत्व और नियंत्रण आदि आते हैं।
Related Questions - 1
रणनीतिक प्रबंधन (स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट) प्रक्रिया का अन्तिम चरण _______ है।
A) रणनीतियों को कार्यान्वित करना
B) परिणामों का मूल्यांकन करना
C) एक आंतरिक विश्लेषण करना
D) रणनीति बनाना
Related Questions - 2
निम्न में से कौन सा ऊर्ध्वमुकी संप्रेषण (अपवर्ड कम्यूनिकेशन) का एक उदाहरण नहीं है?
A) कॉर्पोरेट नीति वक्तव्य
B) क्रय आदेश सार
C) बिक्री रिपोर्ट
D) उत्पादन रिपोर्ट
Related Questions - 3
एक प्रबंधक, जो अनुगामियों को व्यक्तिगत दृष्टिकोण और ऊर्जा द्वारा प्रेरित करता है, कहलाता है-
A) एकतंत्रीय
B) लोकतंत्रीय
C) चमत्कारी
D) हितकारी
Related Questions - 4
जब एक प्रबन्धक ने एक निर्णय लिया और वह परिणामों के बारे में अनिश्चित हैं। उनका निर्णय _________ होने की सम्भावना है।
A) सफल
B) खराब गुणवत्ता का
C) जोखिम भरा
D) अस्वीकार्य।
Related Questions - 5
किस मामले में निम्न स्तर प्रबंधन को निर्णय का पूर्ण अधिकार है-
A) विकेन्द्रीकरण
B) अधिगम श्रृंखला (स्केलर चेन)
C) केन्द्रीकरण
D) आदेश (ऑर्डर)