निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन प्रक्रिया का एक तत्व नहीं है?
A) मूल्य निर्धारण
B) स्टाफ निर्धारण
C) नियोजन
D) नियंत्रण प्रक्रिया
Answer : A
Description :
प्रबन्ध का आशय एक ऐसी प्रक्रिया से है जिसमें काम को कुशल एवं प्रभावी ढंग से करने के लिए कार्यों के एक समूह के नियोजन, संगठन, नियुक्तिकरण, निर्देशन, एवं नियंत्रण कार्य को सम्पन्न किया जाता है। दूसरे शब्दों में, वर्तमान समय में प्रबन्ध प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रबन्धक अन्य व्यक्तियों के साथ कार्य को सम्पन्न करवाते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करता है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत नियोजन, आयोजन, स्टाफिंग, नेतृत्व और नियंत्रण आदि आते हैं।
Related Questions - 1
__________ पूंजी के विभिन्न स्रोतों का संयोजन है।
A) पूंजी संरचना
B) पूंजीकरण
C) वित्तीय संरचना
D) ऋणमुक्ति
Related Questions - 2
स्वामित्व पूँजी के अतिरिक्त ऋण लेकर व्यवसाय संचालन करना क्या कहलाता है?
A) समता पर व्यापार
B) ऋण पर व्यापार
C) अंशों पर व्यापार
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
निम्न में से कौन सा मास्लों की आवश्यकताओं की पदानुक्रम का भाग नहीं है?
A) नियंत्रण
B) शारीरिक
C) सुरक्षा
D) स्वयं वास्तविकीकरण
Related Questions - 4
मन्दी की दशा में प्रथामिकता देनी चाहिए-
A) पूर्वाधिकार अंश व ऋणपत्रों को
B) समता अंशों व ऋणपत्रों को
C) समता अंशों व पूर्वाधिकार अंशों को
D) ऋणपत्र व बॉण्डों को
Related Questions - 5
______ सूचना का एक आम स्रोत है, जो प्रबंधकों द्वारा सांख्यिकी और अन्य प्रतिवेदनों के साथ वास्तविक निष्पादन की पहचान करने के लिए कई बार प्रयुक्त किया जाता है।
A) तुलना
B) मापन
C) प्रबंधकीय कार्यवाही करना
D) औपचारिकीकरण