___________ एक संगठन के भीतर केंद्रीय बिंदुओं पर प्राधिकार का संकेंद्रण है।
A) विकेन्द्रीकरण
B) केंद्रीयकरण
C) प्रत्यायोजन
D) कार्य विभाजन
Answer : B
Description :
केन्द्रीयकरण से आशय उस संगठनात्मक संरचना से है जहां निर्णय लेने की शक्ति शीर्ष प्रबंधन तक सीमित होती है, और अधीनस्थों को अपने वरिष्ठों के निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता होती है। केंद्रीयकरण की आवश्यकता सीमित संसाधनों और वित्त की कमी वाले छोटे पैमाने के संगठनों के लिए है। जहां शीर्ष प्रबंधन पेशेवर संगठन में प्रबंधन के अन्य सभी स्तरों को निर्देश देते हैं तो निर्णय को लागू करने करने में मदद करता है।
Related Questions - 1
अनुपात प्रकट किया जाता है:
A) धनात्मक सम्बन्ध द्वारा
B) प्रतिशत द्वारा
C) दरों के रुप में
D) प्रतिशत, दर व गुणात्मक रुप में
Related Questions - 2
“एकाधिकार एवं प्रतिबंधात्मक व्यापार अधिनियम” (MRTP Act) लागू हुआ-
A) 1960 में
B) 1969 में
C) 1965 में
D) 1971 में
Related Questions - 3
स्वामित्व पूँजी के अतिरिक्त ऋण लेकर व्यवसाय संचालन करना क्या कहलाता है?
A) समता पर व्यापार
B) ऋण पर व्यापार
C) अंशों पर व्यापार
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
सहयोग, परिहार, आवास, प्रतिस्पर्धा इत्यादि, एक संगठनात्मक प्रबंधन में निम्नलिखित में से कौन सा प्रकार है?
A) रणनीतिक निर्णयन
B) विरोधाभास प्रबंधन
C) प्रेरणा
D) अधिगम
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबंधन प्रकिया की एक विशेषता नहीं है?
A) स्टॉफ की भर्ती
B) मूल्य निर्धारण
C) नेतृत्व करना
D) योजना बनाना