Question :

मध्यप्रदेश की पहली कल्चर लैब कहाँ स्थापित की गई है?


A) इन्दौर
B) रतलाम
C) उज्जैन
D) छिन्दवाड़ा

Answer : A

Description :


डॉट्स दवा से भी लाभ नहीं पा रहे टी.बी मरीजों के लिए इन्दौर में राज्य की पहली सरकारी लैब स्थापित की जा रही है। 16 कमरों की इस लैब का निर्माण चेस्ट सेन्टर टी.बी. हॉस्पिटल परिसर में किया जा रहा है।


Related Questions - 1


घोटुल प्रथा हैः


A) आवास जिसमें लड़के रहते हैं
B) आवास जिसमें लड़कियाँ रहती हैं
C) संयुक्त आवास जिसमें लड़के-लड़कियाँ रहते हैं
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में देश का कितना प्रतिशत तेंदूपत्ता का उत्पादन होता है?


A) 50%
B) 60%
C) 75%
D) 90%

View Answer

Related Questions - 3


असत्य कथन का चयन करें :


A) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पदन प्रदेश में किया जा रहा है
B) मध्यप्रदेश में पेट्रोलियम की उपलब्धता नहीं है
C) प्रदेश में हीरे का अधिकांश उत्खनन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा कराया जाता है
D) मैंगनीज के उत्पादन में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है

View Answer

Related Questions - 4


'केट' कहाँ स्थापित है?


A) धार
B) इन्दौर
C) राजगढ़
D) ओरछा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?


A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर

View Answer