Question :

मध्यप्रदेश की पहली कल्चर लैब कहाँ स्थापित की गई है?


A) इन्दौर
B) रतलाम
C) उज्जैन
D) छिन्दवाड़ा

Answer : A

Description :


डॉट्स दवा से भी लाभ नहीं पा रहे टी.बी मरीजों के लिए इन्दौर में राज्य की पहली सरकारी लैब स्थापित की जा रही है। 16 कमरों की इस लैब का निर्माण चेस्ट सेन्टर टी.बी. हॉस्पिटल परिसर में किया जा रहा है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-

 

(अ) निन्नौर गाँव –    (1) छररपुर

(ब) पीतनगर –       (2) धार

(स) खलघाट –       (3) खरगौन

(द) जटकरा –       (4) सीहोर

 

कूटः अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे?


A) अर्जुन सिंह
B) माधवराव सिंधिया
C) श्यामाचरण शुक्ल
D) सुन्दरलाल पटवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित कौन-सा पेड़ सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?


A) तेंदूपत्ता
B) बाँस
C) साल
D) सागौन

View Answer

Related Questions - 4


पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश राज्य पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसकी वर्दी का रंग क्या है?


A) गहरा खाकी
B) गरहा नीला
C) खाकी
D) नीला

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार की संयुक्त परियोजना है?


A) चम्बल घाटी परियोजना
B) रानी लक्ष्मी परियोजना
C) काली सागर परियोजना
D) बाण सागर परियोजना

View Answer