Question :

मध्यप्रदेश की पहली कल्चर लैब कहाँ स्थापित की गई है?


A) इन्दौर
B) रतलाम
C) उज्जैन
D) छिन्दवाड़ा

Answer : A

Description :


डॉट्स दवा से भी लाभ नहीं पा रहे टी.बी मरीजों के लिए इन्दौर में राज्य की पहली सरकारी लैब स्थापित की जा रही है। 16 कमरों की इस लैब का निर्माण चेस्ट सेन्टर टी.बी. हॉस्पिटल परिसर में किया जा रहा है।


Related Questions - 1


किन जिलों का समूह बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है?


A) बड़वानी, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़, दतिया, छतरपुर
C) जबलपुर, रायपुर, राजनांदगाँव
D) नरसिंहपुर, शहडोल, सतना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा नदी किस जिले से निकलती है?


A) सिवनी
B) खण्डवा
C) सीधी
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक वर्षा वाले जिले युग्मों को पहचानिए?


A) सीधी - सिंगरौली
B) मण्डला - बालाघाट
C) शिवपुरी - गुना
D) धार - झाबुआ

View Answer

Related Questions - 5


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।


A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक

View Answer