Question :

‘कोल’ जनजाति गाँव या शहर के समीप अपना-अपना मोहल्ला बसाकर रहते हैं, जिसे क्या कहा जाता है?


A) टोला
B) हाली
C) कोला
D) नरकुल

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की कोल जनजति एक प्राचीनतम जनजाति है, जिनका उल्लेख ऋग्वेद से लेकर उपनिषद् पुराण तथा संस्कृत ग्रंथों में भी किया गया है। कोल जनजाति गाँव या शहर के समीप अपना अलग मोहल्ला बसाकर रहते हैं, जिसे ‘टोला’ कहते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में शुरू किया गया बाल संजीवनी अभियान किससे सम्बन्धित है?


A) बाल शिक्षा
B) बाल विकास
C) बाल कुपोषण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों मे से किसकी मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लम्बाई है?


A) एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर- देवास-बॉम्बे (मुम्बई)
B) एन.एच.-7, वाराणसी-रीवा-जबलपुर-सेलम
C) एन.एच.-12, जबलपुर-भोपाल-जयपुर
D) एन.एच.-26, झाँसी-सागर-लखना दौन

View Answer

Related Questions - 3


स्वतन्त्रता से पूर्व इन्दौर में किस रियासत का शासन था?


A) होल्कर
B) परमार
C) सिन्धिया
D) चन्देल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया ?


A) नैनपुर
B) जामगोदरानी
C) रामगुड़ा
D) देवगढ़

View Answer

Related Questions - 5


‘आयुष’ क्या है?


A) एक सरकारी विभाग
B) एक शिक्षा सदन
C) एक नया सम्भाग
D) एक अत्याधुनिक रोगी वाहन

View Answer