Question :

‘माई की बगिया’ मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) रायसेन
B) शहडोल
C) मण्डला
D) ग्वालियर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की पुष्प राजगढ़ तहसील के दक्षिणी-पूर्वी भाग में मैकल की पहाड़ियों में स्थित अमरकंटक भारत के पवित्र स्थलों में से एक है। यहीँ से पवित्र नदी नर्मदा का उद्गम होता है। यहाँ के दर्शनीय स्थलों में कपिलधारा प्रपात, दुग्धधारा प्रपात, नर्मदा कुंड, सोन मुढ़ा, माई की बगिया आदि है।


Related Questions - 1


नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की नदियाँ-


A) अरब सागर मे जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी मे जाती हैं
C) हिन्द महासागर मे मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में मिल जाती हैं

View Answer

Related Questions - 2


सीमेंट शीट उद्योग निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?


A) बालाघाट
B) कटनी
C) होशंगाबाद
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की किन गुफाओं का संबंध जैन धर्म से हैं?


A) पाण्डव गुफाएँ
B) उदयगिरि गुफाएँ
C) भर्तृहरि गुफाएँ
D) बाघ की गुफाएँ

View Answer

Related Questions - 4


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के रेलवे पुलिस के तीन सेक्शन भोपाल, इन्दौर एवं जबलपुर के अन्तर्गत रेलवे पुलिस थानों की संख्या कितनी है?


A) 20
B) 21
C) 22
D) 50

View Answer