Question :

‘माई की बगिया’ मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) रायसेन
B) शहडोल
C) मण्डला
D) ग्वालियर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की पुष्प राजगढ़ तहसील के दक्षिणी-पूर्वी भाग में मैकल की पहाड़ियों में स्थित अमरकंटक भारत के पवित्र स्थलों में से एक है। यहीँ से पवित्र नदी नर्मदा का उद्गम होता है। यहाँ के दर्शनीय स्थलों में कपिलधारा प्रपात, दुग्धधारा प्रपात, नर्मदा कुंड, सोन मुढ़ा, माई की बगिया आदि है।


Related Questions - 1


'जीवनधारा' योजना का सम्बन्ध निम्न में किससे है?


A) कुओं से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) नदी सिंचाई परियोजनाओं से

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है-


A) डायस्पोर पायरोफिलाइट, ताप अयस्क, स्लेट अयस्क
B) चूना पत्थर, केलसाइट, रॉकफास्फेट
C) मैंगनीज, गैरु, अग्निमिट्टी
D) लौह, अभ्रक, एल्युमीनियम

View Answer

Related Questions - 3


बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में मुख्य रुप से कौन-सी जनजाति निवास करती है?


A) कोल
B) भील
C) उरांव
D) भारिया

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में मध्यप्रदेश में किस स्थान पर 11-12 वीं सदी की जैन प्रतिमा मिली है?


A) भूमरा
B) कसरावद
C) एरण
D) पिपरिया

View Answer