Question :
A) महेश्वर
B) आदमघढ़
C) त्रिपुरी
D) कसरावद
Answer : B
मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से चित्रित शैलकृत गुफाएँ मिली हैं?
A) महेश्वर
B) आदमघढ़
C) त्रिपुरी
D) कसरावद
Answer : B
Description :
होशंगाबाद नगर की बाहरी सीमा पर नर्मदा नदी के दक्षिण तट पर स्थित आदमगढ़ में विश्वविख्यात् चित्रित शैलकृत गुफाएँ प्राप्त हुई है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में ‘होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना कब की गई?
A) 1941
B) 1952
C) 1961
D) 1966
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश में पीली क्रांति का संबंध किससे है?
A) मूँगफली, चना एवं सरसों
B) सोयाबीन, अलसी एवं सरसों
C) सूरजमुखी, सोयाबीन एवं अरहर
D) होहोबा, कपास एवं तुअर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस शहर को नवीन रेलवे जोनों में से एक का मुख्यालय बनाया गया है?
A) रीवा
B) ग्वालियर
C) सतना
D) जबलपुर
Related Questions - 4
सत्य कथन का चयन करें-
A) मध्यप्रदेश में सम्पूर्ण साक्षरता अभियान 1991 से प्रारम्भ हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की अवधारणा के अनुरुप 15 से 35 वर्ष तक की आयु के लोगों को कार्यात्मक साक्षरता प्रदान करना है।
B) शिक्षा में जनसमुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा शिक्षा के प्रशासन को विकेन्द्रीकृत करने की दृष्टि से स्कूल शिक्षा का प्रबंधन ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद, पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिकाओं, नगर निगमों को सौंपा गया है।
C) बालक, बालिकाओं को हस्त कौशल सिखाकर अध्ययन के साथ स्वावलंबी बनाने हेतु 2 अक्टूबर, 1978 से पढ़ो-कमाओ योजना लागू की गई है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Related Questions - 5
धारा नगरी पर आक्रमण की जानकारी किस लेख से मिलती है?
A) मंगाई लेख
B) सिरपुर अभिलेख
C) मंदसौर
D) सांची अभिलेख