Question :

मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से चित्रित शैलकृत गुफाएँ मिली हैं?


A) महेश्वर
B) आदमघढ़
C) त्रिपुरी
D) कसरावद

Answer : B

Description :


होशंगाबाद नगर की बाहरी सीमा पर नर्मदा नदी के दक्षिण तट पर स्थित आदमगढ़ में विश्वविख्यात् चित्रित शैलकृत गुफाएँ प्राप्त हुई है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा स्थान सम्राट अशोक से सम्बन्धित है?


A) गुर्जरा (दतिया)
B) साँची (रायसेन)
C) पनगुडरिया (सीहोर)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में मुख्य रुप से कौन-सी जनजाति निवास करती है?


A) कोल
B) भील
C) उरांव
D) भारिया

View Answer

Related Questions - 3


कुमार गंधर्व का वास्तविक नाम क्या था?


A) कृष्णा राव
B) सिद्धरमैया
C) शिवपुत्र
D) गणेश

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2010-11 से किसे सम्मानित किया गया है?


A) अनुराधा पौड़वाल
B) सोनू निगम
C) गुलजार
D) राजेश रोशन

View Answer

Related Questions - 5


सबसे कम नगरीकृत जिला समूह का सही क्रम बताइए?


A) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ
B) झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी, सीधी
C) सीधी, डिण्डोरी, झाबुआ, अलीराजपुर
D) सिवनी, डिण्डोरी, अलीराजपुर, झाबुआ

View Answer