Question :

मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें।

 

महल         स्थान 


A) मोती महल - ग्वालियर
B) बादल महल - रायसेन
C) दाई का महल - दतिया
D) मोती महल - मण्डला

Answer : C

Description :


माण्डू में सागर तालाब के किनारे दाई का महल निर्मित है। कहा जाता है कि मुगल शासक अकबर, खान देश विजय अभियान के लिए जब आगरा से निकला था तो मार्ग में यहीँ विश्राम किया था। विजय प्राप्ति के बाद लौटते समय भी वह वहाँ रुका था। यहाँ नीलकंठ महादेव का भव्य मंदिर है।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में किस जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?


A) सागर एवं मुरैना
B) भोपाल एवं इन्दौर
C) ग्वालियर एवं विदिशा
D) भिण्ड एवं जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) फॉसिल
B) माधव
C) नीमच
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का महालेखाकार कार्यालय (ए.जी.एम.पी.) निम्नांकित में से किस शहर में स्थित है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 4


मलाजखण्ड ताँबा खदानें कहाँ स्थित हैं?


A) बस्तर
B) मंडला
C) बालाघाट
D) छिन्दवाड़ा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी प्रथम प्रतियोगिता परीक्षा कब आयोजित की थी?


A) 1956
B) 1957
C) 1958
D) 1959

View Answer