मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें।
महल स्थान
A) मोती महल - ग्वालियर
B) बादल महल - रायसेन
C) दाई का महल - दतिया
D) मोती महल - मण्डला
Answer : C
Description :
माण्डू में सागर तालाब के किनारे दाई का महल निर्मित है। कहा जाता है कि मुगल शासक अकबर, खान देश विजय अभियान के लिए जब आगरा से निकला था तो मार्ग में यहीँ विश्राम किया था। विजय प्राप्ति के बाद लौटते समय भी वह वहाँ रुका था। यहाँ नीलकंठ महादेव का भव्य मंदिर है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में अभ्रक निम्नलिखित किस स्थान पर मुख्य रूप से नहीं मिलता है?
A) बालाघाट
B) होशंगाबाद
C) छिंदवाड़ा
D) रतलाम
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में चाँदनी तापीय विद्युत केन्द्र निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापित हुआ है?
A) खरगोन
B) नीमच
C) नेपानगर
D) मण्डला
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश जनजाति शोध एवं विकास संस्थान कहाँ है?
A) टीकमगढ़
B) नरसिंहपुर
C) भोपाल
D) शहड़ोल
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?
(1) आंध्रप्रदेश
(2) बिहार
(3) झारखण्ड
(4) ओडिशा
सही कूट का चयन करें-
A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 5
निम्नांकित में कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश तथा गुजरात की संयुक्त परियोजना है?
A) महानदी घाटी
B) तुंगभद्रा घाटी
C) नर्मदा घाटी
D) तवा घाटी