मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें।
महल स्थान
A) मोती महल - ग्वालियर
B) बादल महल - रायसेन
C) दाई का महल - दतिया
D) मोती महल - मण्डला
Answer : C
Description :
माण्डू में सागर तालाब के किनारे दाई का महल निर्मित है। कहा जाता है कि मुगल शासक अकबर, खान देश विजय अभियान के लिए जब आगरा से निकला था तो मार्ग में यहीँ विश्राम किया था। विजय प्राप्ति के बाद लौटते समय भी वह वहाँ रुका था। यहाँ नीलकंठ महादेव का भव्य मंदिर है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में तकनीकी परिसर की स्थापना कहाँ की जा रही है?
A) रतलाम
B) विदिशा
C) गुना
D) देवास
Related Questions - 2
ताप्ती का उद्गम एवं अवसान स्थल-
A) अमरकंटक, अरब सागर
B) बैतूल जिले में मुलताई, के पास, खंभात की खाड़ी
C) इन्दौर जिले में महू के पास, बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस आकाशवाणी केन्द्र से प्रकाशित कार्यक्रम हिन्दी, उर्दू और सिन्धी भाषा में होते हैं?
A) छतरपुर
B) ग्वालियर
C) भोपाल
D) जबलपुर
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में नवीन ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में प्रस्तावित है?
A) खण्डवा
B) मुरैना
C) हरदा
D) बड़वानी
Related Questions - 5
11 से 18 वर्ष की किशोरियों के पोषण एवं स्वास्थ्य सुधार और उन्हें जीवनोपयोगी अन्य प्रशिक्षण देने हेतु शुरू की गई राजीव गाँधी किशोरी बालिका सशक्तिकरण योजना प्रदेश के कितने जिलों में की गई थी?
A) 10
B) 15
C) 20
D) 25