ग्वालियर दुर्ग में स्थित निम्नलिखित कौन-सा मन्दिर सबसे ऊँचा है?
A) सास-बहू का मन्दिर
B) तेली का मन्दिर
C) चतुर्भुज मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर
Answer : B
Description :
ग्वालियर दुर्ग के पश्चिम में तेली का मन्दिर स्थित है। किले में यह सबसे ऊँचा मन्दिर है। 27 मीटर ऊँचा यह मन्दिर दक्षिण भारत की द्रविड कला का उत्कृष्ट उदाहरण है। ‘तेली’ का तात्पर्य यहाँ तेलंगाना (आन्ध्रप्रदेश) का अपभ्रंश रुप है। यह इस बात का प्रतीक है कि प्राचीनकाल में उत्तर एवं दक्षिण भारत के मध्य आदान-प्रदान होता था।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में स्थित हैं?
A) अजयगढ़ दुर्ग
B) बांधोगढ़ दुर्ग
C) ओरछा दुर्ग
D) नरवर का किला
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर में सबसे पहले शामिल किया गया?
A) संजय अभयारण्य
B) बांधवगढ़
C) माधव नेशनल पार्क
D) कान्हा-किसली
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में ग्रामीण विकास संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?
A) जबलपुर
B) राजगढ़
C) ग्वालियर
D) बड़वानी
Related Questions - 5
वर्ष 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में कुक्कुट तथा बतखों की संख्या कितनी है?
A) 1.17 करोड के लगभग
B) 117.05 करोड़ के लगभग
C) 100.62 करोड़ के लगभग
D) इनमें से कोई नहीं