Question :

ग्वालियर दुर्ग में स्थित निम्नलिखित कौन-सा मन्दिर सबसे ऊँचा है?


A) सास-बहू का मन्दिर
B) तेली का मन्दिर
C) चतुर्भुज मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर

Answer : B

Description :


ग्वालियर दुर्ग के पश्चिम में तेली का मन्दिर स्थित है। किले में यह सबसे ऊँचा मन्दिर है। 27 मीटर ऊँचा यह मन्दिर दक्षिण भारत की द्रविड कला का उत्कृष्ट उदाहरण है। ‘तेली’ का तात्पर्य यहाँ तेलंगाना (आन्ध्रप्रदेश) का अपभ्रंश रुप है। यह इस बात का प्रतीक है कि प्राचीनकाल में उत्तर एवं दक्षिण भारत के मध्य आदान-प्रदान होता था।


Related Questions - 1


नर्मदा की कुल कितनी सहायक नदियाँ हैं?


A) 40
B) 41
C) 42
D) 43

View Answer

Related Questions - 2


सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जनसामान्य के हित में करने वाली 'ज्ञानदूत परियोजना' प्रदेश के किस जिले में लागू की गई है?


A) सीधी
B) धार
C) मण्डला
D) नागदा

View Answer

Related Questions - 3


घोटुल प्रथा हैः


A) आवास जिसमें लड़के रहते हैं
B) आवास जिसमें लड़कियाँ रहती हैं
C) संयुक्त आवास जिसमें लड़के-लड़कियाँ रहते हैं
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कृषक परिषदों का गठन कब किया गया ?


A) 1998
B) 1999
C) 2000
D) 2001

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस वनोत्पाद के रूप में वर्ष 2011 मनाया गया?


A) महुआ
B) साल
C) बाँस
D) साबे घास

View Answer