ग्वालियर दुर्ग में स्थित निम्नलिखित कौन-सा मन्दिर सबसे ऊँचा है?
A) सास-बहू का मन्दिर
B) तेली का मन्दिर
C) चतुर्भुज मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर
Answer : B
Description :
ग्वालियर दुर्ग के पश्चिम में तेली का मन्दिर स्थित है। किले में यह सबसे ऊँचा मन्दिर है। 27 मीटर ऊँचा यह मन्दिर दक्षिण भारत की द्रविड कला का उत्कृष्ट उदाहरण है। ‘तेली’ का तात्पर्य यहाँ तेलंगाना (आन्ध्रप्रदेश) का अपभ्रंश रुप है। यह इस बात का प्रतीक है कि प्राचीनकाल में उत्तर एवं दक्षिण भारत के मध्य आदान-प्रदान होता था।
Related Questions - 1
निम्नलिखित किस नृत्य की कलात्मकता से प्रभावित होकर वेरियर एल्विन ने कहा है कि ‘यह नृत्य अपनी संरचना, कोमलता और कलात्मक सौष्ठव से सम्भवतः हमारे देश के सभी आदिवासी नृत्यों में सर्वश्रेष्ठ है’।
A) गौर नृत्य
B) सरहुल नृत्य
C) केहरा नृत्य
D) भगोरिया नृत्य
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में नवीन ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में प्रस्तावित है?
A) खण्डवा
B) मुरैना
C) हरदा
D) बड़वानी
Related Questions - 3
सुमेलित करें:
सूची-I | सूची-II |
(आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान | (1) शिवपुरी |
(ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान | (2) मण्डला |
(स) माधव राष्ट्रीय उद्यान | (3) बस्तर |
(द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान | (4) शहडोल |
कूट : अ, ब, स, द
A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1
Related Questions - 4
निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?
(अ) इंदौर
(ब) डिण्डोरी
(स) होशंगाबाद
(द) मण्डला
कूट :
A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द
Related Questions - 5
प्रदेश में शुरू की गई 'नवजीवन योजना' किससे संबंधित है?
A) गाँव छोड़कर शहर जाने वाले ग्रामीणों से
B) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों से
C) प्रदेश के अत्यधिक निर्धन व्यक्तियों से
D) वेश्यावृत्ति एवं अन्य निम्नस्तरीय व्यवसायों में लिप्त महिलाओं के उत्थान से