Question :

ग्वालियर दुर्ग में स्थित निम्नलिखित कौन-सा मन्दिर सबसे ऊँचा है?


A) सास-बहू का मन्दिर
B) तेली का मन्दिर
C) चतुर्भुज मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर

Answer : B

Description :


ग्वालियर दुर्ग के पश्चिम में तेली का मन्दिर स्थित है। किले में यह सबसे ऊँचा मन्दिर है। 27 मीटर ऊँचा यह मन्दिर दक्षिण भारत की द्रविड कला का उत्कृष्ट उदाहरण है। ‘तेली’ का तात्पर्य यहाँ तेलंगाना (आन्ध्रप्रदेश) का अपभ्रंश रुप है। यह इस बात का प्रतीक है कि प्राचीनकाल में उत्तर एवं दक्षिण भारत के मध्य आदान-प्रदान होता था।


Related Questions - 1


करेरा अभयारण्य स्थित है-


A) शिवपुरी में
B) मंदसौर में
C) दमोह में
D) टीकमगढ़ में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का अनुसूचित जाति (एस. सी.) की जनसंख्या के मामले में देश में कौन-सा स्थान है?


A) छठा
B) सातवा
C) आठवाँ
D) नौवाँ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कौन-सी नदी घाटी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?


A) बावनथड़ी परियोजना
B) राजघाट परियोजना
C) बाणसागर परियोजना
D) बारना परियोजना

View Answer

Related Questions - 4


किस लोककवि को महान कृषि पण्डित भी माना जाता है?


A) घाघ
B) ईसुरी
C) जगनिक
D) संत सिंगाजी

View Answer

Related Questions - 5


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति और उसके गवाहों के लिए तत्काल राशि उपलब्ध कौन कराएगा?


A) उप अधीक्षक
B) अधीक्षक
C) जिला मजिस्ट्रेट
D) जाँच अधिकारी

View Answer