Question :

शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?


A) कोसल
B) दशार्ण
C) मालवा
D) इन्दौर

Answer : B

Description :


राम का पुत्र कुश दक्षिण कौशल (छत्तीसगढ़) का राजा बना था, जबकि शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती ने दशार्ण (विदिशा) पर शासन किया था जिसकी राजधानी कशावती थी।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के कितने जिलों को जनगणना का आधार बनाया गया?


A) 50
B) 48
C) 46
D) 45

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र है?


A) होशंगाबाद
B) नरसिंहपुर
C) छिन्दवाड़ा
D) सागर

View Answer

Related Questions - 3


राजा भोज ने शासन किया-


A) बस्तर पर
B) धार पर
C) महाकौशल पर
D) उज्जैन पर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया ?


A) नैनपुर
B) जामगोदरानी
C) रामगुड़ा
D) देवगढ़

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राज्य का एकीकरण कब हुआ था?


A) 1 अक्टूबर, 1955
B) 1 अक्टूबर, 1956
C) 26 जनवरी, 1956
D) 1 नवम्बर, 1956

View Answer