Question :

शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?


A) कोसल
B) दशार्ण
C) मालवा
D) इन्दौर

Answer : B

Description :


राम का पुत्र कुश दक्षिण कौशल (छत्तीसगढ़) का राजा बना था, जबकि शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती ने दशार्ण (विदिशा) पर शासन किया था जिसकी राजधानी कशावती थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम जनपद तथा जिला पंचायत की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने की प्रकाशन की तिथि से कितने दिन के भीतर प्रथम सम्मेलन आयोजित करने का प्रावधान है?


A) 7 दिन
B) 15 दिन
C) 20 दिन
D) 30 दिन

View Answer

Related Questions - 2


झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का दाहसंस्कार कहाँ किया गया था?


A) ग्वालियर में
B) झाँसी में
C) कालपी में
D) कानपुर में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस शहर का नाम बदलकर जबालिपुरम् किये जाने का प्रस्ताव किया गया है?


A) गुना
B) जबलपुर
C) जगन्नाथपुरी
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 4


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्यों के वेतन भत्ते तथा अन्य सेवा स्थितियाँ निर्धारित की जाती है-


A) मुख्य सचिव द्वारा
B) मुख्यमंत्री द्वारा
C) मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer