Question :

मध्यप्रदेश में मिश्रित मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन-सा है?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) रीवा-पन्ना का पठार
D) सतपुड़ा का पठार

Answer : B

Description :


मिश्रित मिट्टी में लाल, पीली एवं की काली मिट्टी का मिश्रिण पाया जाता है। यह मिट्टी मध्यप्रदेश के बुंदेलखण्ड क्षेत्र में पायी जाती है जिसमें टीकमगढ़ सतना, छतरपुर, सीधी, शिवपुरी आदि जिले आते हैं।


Related Questions - 1


वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला युग्म कौन-सा है?


A) छिंदवाड़ा - सीधी
B) छिंदवाड़ा - सागर
C) सागर - मण्डला
D) छिंदवाड़ा - बैतूल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के मानचित्र में समवर्षा रेखाओं की बनावट है-


A) मोड़दार
B) लहरदार
C) गोलाकार
D) रेखीय

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में रेलवे पुलिस सेक्शनों की संख्या है-


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer