Question :

मध्यप्रदेश में मिश्रित मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन-सा है?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) रीवा-पन्ना का पठार
D) सतपुड़ा का पठार

Answer : B

Description :


मिश्रित मिट्टी में लाल, पीली एवं की काली मिट्टी का मिश्रिण पाया जाता है। यह मिट्टी मध्यप्रदेश के बुंदेलखण्ड क्षेत्र में पायी जाती है जिसमें टीकमगढ़ सतना, छतरपुर, सीधी, शिवपुरी आदि जिले आते हैं।


Related Questions - 1


भोपाल किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) विधानसभा भवन
B) भारत-भवन
C) झीलों के लिए
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की गोंड जनजाति किस भाषा परिवार की है?


A) द्रविड़ियन
B) कोलोरियन
C) ऑस्ट्रेलियन
D) कॉकेशियन

View Answer

Related Questions - 4


देश में पहला कार्गों हवाई अड्डा मध्यप्रदेश में कहाँ विकसित किये जाने की योजना है?


A) शहडोल
B) डबरा
C) दमोह
D) दतिया

View Answer

Related Questions - 5


खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश के राजाओं ने
D) राजा भोज ने

View Answer