Question :

मध्यप्रदेश में मिश्रित मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन-सा है?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) रीवा-पन्ना का पठार
D) सतपुड़ा का पठार

Answer : B

Description :


मिश्रित मिट्टी में लाल, पीली एवं की काली मिट्टी का मिश्रिण पाया जाता है। यह मिट्टी मध्यप्रदेश के बुंदेलखण्ड क्षेत्र में पायी जाती है जिसमें टीकमगढ़ सतना, छतरपुर, सीधी, शिवपुरी आदि जिले आते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में शंखनाद योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1997
B) 1998
C) 1999
D) 2000

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निम्न में से किस नगर में प्रदेश का पहला किसान विद्यालय खोला गया है?


A) जबलपुर
B) शिवपुरी
C) नरसिंहपुर
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer

Related Questions - 5


न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ___________ के संबंध में किया गया है।


A) अनुसूचित जाति के सदस्य
B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C) किसी भी समुदाय के सदस्य
D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

View Answer