Question :

किसके बारे में यह कहा जाता है कि उसकी मृत्यु से ‘विद्या और विद्वान्’ दोनों निराश्रित हो गये?


A) राजा भोज
B) राजा धंग
C) यशोवर्मन
D) राजा हर्ष

Answer : A

Description :


परमार वंश के सबसे प्रतापी राजा, राजा भोज थे, वह महान शासक, उच्चकोटि के लेखक, विद्वान तथा निर्माता थे, जिनकी मृत्यु के बाद यह लोकोक्ति बन गयी कि उनकी मृत्यु से विद्या और विद्वान दोनों निराश्रित हो गये।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कस्तुरबा गाँधी विद्यालय कितने हैं?


A) 165
B) 175
C) 185
D) 207

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक साक्षर जिला समूह को पहचानिए-


A) नरसिंहपुर, जबलपुर, सीधी, शहडोल, दतिया
B) जबलपुर, इन्दौर, भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर
C) नरसिंहपुर, जबलपुर, भोपाल, इन्दौर, दतिया
D) जबलपुर, रायसेन, भोपाल, विदिशा, दमोह।

View Answer

Related Questions - 3


इनका सामाजिक संगठन प्रजातांत्रिक है। इनमें संयुक्त और वैयक्तिक दोनों प्रकार के परिवार मिलते हैं। इन परिवारों में स्त्रियों, पुरुषों और बच्चों के लिए स्पष्ट कार्य विभाजन रहता है।

 

उपर्युक्त कथन निम्नलिखित किस जनजाति के संबंध में सर्वाधिक उपयुक्त है?


A) मारिया
B) सहरिया
C) अगरिया
D) पनिका

View Answer

Related Questions - 4


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ.) द्वारा मध्यप्रदेश राज्य को निम्नलिखित किस रोग से मुक्त राज्य घोषित किया गया है?


A) यक्ष्मा (टी.बी.)
B) नारु
C) मलेरिया
D) पोलियो टाइप-ए

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में मध्यप्रदेश कृषि महाविद्यालय की संख्या कितनी है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer