Question :

राष्ट्रीय उद्यान तथा उनके स्थापना वर्ष की सुमेलित कीजिए :

 

सूची-I सूची-II
 (अ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  (1) 1968
 (ब) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  (2) 1983
 (स) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान  (3) 1981
 (द) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (4) 1958
   (5) 1979

 

कूट: अ, ब, स, द


A) 3, 5, 2, 4
B) 1, 2, 3, 5
C) 2, 5, 3, 4
D) 5, 1, 3, 2

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं उनके स्थापना वर्ष निम्नलिखित है-

 

1. कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान - 1955

2. माधव राष्ट्रीय उद्यान - 1958

3. बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान - 1968

4. वन विहार राष्ट्रीय उद्यान - 1979

5. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान - 1981

6. संजय राष्ट्रीय उद्यान - 1981

7. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान - 1983

8. पेंच राष्ट्रीय उद्यान - 1975

9. फॉसिल उद्यान - 1968


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस खनिज का उपयोग भट्ठों की ईंट बनाने में किया जाता है?


A) सिलीमैनाइट
B) डोलोमाइट
C) एस्बेस्टस
D) अग्निरोधी मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में तालाब द्वारा सिंचित जिले कौन-से हैं?


A) बालाघाट-सिवनी
B) डिण्डोरी-उमरिया
C) बैतूल-छिंदवाड़ा
D) शहडोल-जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का सबसे सिंचित जिला कौन है?


A) ग्वालियर
B) छिन्दवाड़ा
C) जबलपुर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सरकार के साथ मुख्य सचिव-


A) स्वतः अपना पद छोड़ देता है
B) अपना त्याग-पत्र देता है
C) त्याग-पत्र देने की आवश्यकता नहीं है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कुल कितने सामुदायिक विकासखण्ड हैं?


A) 313
B) 375
C) 414
D) 513

View Answer