Question :

राष्ट्रीय उद्यान तथा उनके स्थापना वर्ष की सुमेलित कीजिए :

 

सूची-I सूची-II
 (अ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  (1) 1968
 (ब) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  (2) 1983
 (स) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान  (3) 1981
 (द) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (4) 1958
   (5) 1979

 

कूट: अ, ब, स, द


A) 3, 5, 2, 4
B) 1, 2, 3, 5
C) 2, 5, 3, 4
D) 5, 1, 3, 2

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं उनके स्थापना वर्ष निम्नलिखित है-

 

1. कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान - 1955

2. माधव राष्ट्रीय उद्यान - 1958

3. बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान - 1968

4. वन विहार राष्ट्रीय उद्यान - 1979

5. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान - 1981

6. संजय राष्ट्रीय उद्यान - 1981

7. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान - 1983

8. पेंच राष्ट्रीय उद्यान - 1975

9. फॉसिल उद्यान - 1968


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक बड़ी अनुसूचित जनजाति कौन सी है?


A) भील
B) गोंड
C) बैगा
D) कोरकू

View Answer

Related Questions - 2


राज्य मानव अधिकार आयोग के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता?


A) विधान सभा अध्यक्ष
B) राज्य का गृहमंत्री
C) विधान सभा का उपाध्यक्ष
D) विधान सभा में विपक्ष के नेता

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?


A) 58,566 वर्ग किमी.
B) 60,336 वर्ग किमी.
C) 61,886 वर्ग किमी.
D) 65,278 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 4


2000 मेगावॉट क्षमता वाली मालवा ताप विद्युत-गृह परियोजना किस जिले में स्थापित की गई है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) बड़वानी
D) श्योपुर

View Answer

Related Questions - 5


धुँआधार, कपिलधारा, दुग्धधारा, सहस्त्रधारा किस नदी ते जलप्रपात हैं?


A) नर्मदा
B) चंबल
C) सोन
D) बैनगंगा

View Answer