Question :

राष्ट्रीय उद्यान तथा उनके स्थापना वर्ष की सुमेलित कीजिए :

 

सूची-I सूची-II
 (अ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  (1) 1968
 (ब) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  (2) 1983
 (स) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान  (3) 1981
 (द) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (4) 1958
   (5) 1979

 

कूट: अ, ब, स, द


A) 3, 5, 2, 4
B) 1, 2, 3, 5
C) 2, 5, 3, 4
D) 5, 1, 3, 2

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं उनके स्थापना वर्ष निम्नलिखित है-

 

1. कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान - 1955

2. माधव राष्ट्रीय उद्यान - 1958

3. बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान - 1968

4. वन विहार राष्ट्रीय उद्यान - 1979

5. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान - 1981

6. संजय राष्ट्रीय उद्यान - 1981

7. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान - 1983

8. पेंच राष्ट्रीय उद्यान - 1975

9. फॉसिल उद्यान - 1968


Related Questions - 1


कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?


A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में व्याघ्र अभयारण्य कौन-सा नहीं है?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) काजीरंगा
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश का 10वाँ संभाग किसे बनाया है?


A) सहडोल
B) नर्मदापुरम्
C) सतपुड़ा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में 'खेसारी दाल' (लैथाइरस-सैटाइवस) पर प्रतिबंध है, क्योंकि कि इसका कुप्रभाव होता है:


A) अस्थि विकास पर
B) मानसिक संतुलन पर
C) तंत्रिका तंत्र पर
D) हाथ-पाँव के जोड़ों पर

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश राज्य में रेलमार्ग प्रशासनिक दृष्टि से किस रेलवे जोन के अन्तर्गत नहीं आते हैं?


A) मध्य रेलवे
B) पश्चिमी रेलवे
C) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे
D) उत्तरी रेलवे

View Answer