मध्यप्रदेश के सबसे कम महिला साक्षरता का प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?
A) अलीराजपुर
B) बड़वानी
C) श्योपुर
D) झाबुआ
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश का सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत महिला वाला जिला भी अलीराजपुर है जिसकी महिला साक्षरता मात्र 30.3% है। इसके बाद क्रमशः झाबुआ (33.8%), बड़वानी (42.4%) तथा श्योपुर (44.2%) का नाम आता है।
Related Questions - 1
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 2
गोंडवाना समूह की चट्टानें मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में पायी जाती हैं?
A) गुना क्षेत्र
B) हरदा क्षेत्र
C) पचमढ़ी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में सरदार सरोवर परियोजना के पुनर्वास में हुई फर्जी रजिस्ट्री घोटाले की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित किया गया?
A) के. डी. सिंह आयोग
B) विजय त्यागी आयोग
C) के. सी बधवा आयोग
D) एन. सी. नागराज आयोग
Related Questions - 4
निम्न में से किसे गंगा तथा नर्मदा का जल विभाजक माना जाता है?
A) कैमूर कगार
B) भाण्डेर कगार
C) (A) एवं (B) दोनों
D) केवल (B)
Related Questions - 5
जब फूलनदेवी ने आत्मसमर्पण किया, तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?
A) मोतीलाल वोरा
B) दिग्विजय सिंह
C) श्यामचरण शुल्क
D) अर्जुन सिंह