Question :

प्रदेश में सर्वाधिक समाचार-पत्र कहाँ से प्रकाशित होते हैं?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का पहला समाचार पत्र ग्वालियर अखबार था, जबकि हिन्दी का प्रथम समाचार-पत्र मालवा अखबार था। प्रदेश में सर्वाधिक समाचार-पत्र भोपाल से प्रकाशित होते हैं, जबकि सर्वाधिक प्रसार संख्या वाला समाचार पत्र दैनिक भास्कर है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में ‘पानी रोको अभियान’ कब शुरु हुआ?


A) 15 फरवरी, 2001
B) 2 अक्टूबर, 2001
C) 7 मई, 2001
D) 5 जून, 2001

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल बसा है-


A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का वह कौन-सा विश्व विद्यालय है जो यूनेस्कों द्वारा मेगा यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त कर चुका है?


A) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
B) राजा भोज मुक्त विश्वविद्यालय
C) माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय
D) विक्रम विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 4


अमरकंटक और पचमढ़ी नामक स्वास्थ्यवर्द्धक स्थान मध्यप्रदेश के किस भाग में स्थित है?


A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 5


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer