Question :

प्रदेश में सर्वाधिक समाचार-पत्र कहाँ से प्रकाशित होते हैं?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का पहला समाचार पत्र ग्वालियर अखबार था, जबकि हिन्दी का प्रथम समाचार-पत्र मालवा अखबार था। प्रदेश में सर्वाधिक समाचार-पत्र भोपाल से प्रकाशित होते हैं, जबकि सर्वाधिक प्रसार संख्या वाला समाचार पत्र दैनिक भास्कर है।


Related Questions - 1


पचमढ़ी किस नदी के किनारे स्थित है?


A) बेनगंगा
B) ताप्ती
C) तवा
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 2


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


खजुराहो किस जिले में स्थित है?


A) सतना
B) छतरपुर
C) ग्वालियर
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा विश्व धरोहर स्थल नहीं है?


A) खजुराहो के मंदिर
B) भीमबेटका की गुफाएँ
C) साँची का स्पूप
D) माण्डू का महल

View Answer

Related Questions - 5


बाणसागर परियोजना के जलवितरण में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना है?


A) 2,46,689 हेक्टेयर मीटर
B) 3,23,345 हेक्टेयर मीटर
C) 4,23,245 हेक्टेयर मीटर
D) 5,10,225 हेक्टेयर मीटर

View Answer