Question :
A) 1 सितम्बर, 2010
B) 1 नवम्बर, 2010
C) 15 नवम्बर, 2010
D) 1 दिसम्बर, 2010
Answer : C
एकलव्य शिक्षा विकास योजना प्रदेश में कब प्रारंभ की गई?
A) 1 सितम्बर, 2010
B) 1 नवम्बर, 2010
C) 15 नवम्बर, 2010
D) 1 दिसम्बर, 2010
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ ने तेन्दूपता संग्राहकों एवं उनके परिवारों को दृष्टिगत रखते हुए 15 नवम्बर, 2010 से एकलव्य शिक्षा विकास योजना प्रारंभ की है।
Related Questions - 1
राष्ट्रीय स्तर की संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की स्थापना कहाँ हुई है?
A) पन्ना
B) जबलपुर
C) छिंदवाड़ा
D) ग्वालियर
Related Questions - 2
पीथमपुर भारत का डेट्राइट कहा जाता है, यह किस जिले में है?
A) होशंगाबाद
B) इन्दौर
C) धार
D) देवास
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा युग्म असत्य है?
बाँध - नदी
A) राजाघाट बाँध - बेतवा नदी
B) तवा बाँध - तवा नदी
C) बाण सागर बाँध – सोन नदी
D) बरगी बाँध - बारना नदी
Related Questions - 4
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत जाँच अधिकारी शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर घटना की जाँच कर जाँच की रिपोर्ट किसको सौंपेगा?
A) उप अधीक्षक को
B) अपर अधीक्षक को
C) अधीक्षक को
D) महानिदेशक को
Related Questions - 5
‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः
A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।