Question :

34वें राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स की वैयक्तिक स्पर्द्धा में मध्यप्रदेश के एथलीट अंकित कुमार ने निम्नलिखित किस खेल प्रतियोगिता में स्वर्णपदक प्राप्त किया?


A) 20 किमी. पैदल चाल
B) ऊँची कूद
C) लंबी कूद
D) तिहरी कूद

Answer : C

Description :


राँची में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों में अंकित कुमार ने लम्बी कूद की स्पर्द्धा में 7.61 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्णपदक जीता।


Related Questions - 1


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में किस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल सर्वाधिक है?


A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में हीरों का उत्खनन किसके द्वारा किया जाता है?


A) नेशनल मिनरल डेवलपमेण्ट कॉर्पोरेशन
B) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड
C) भारत ऐलुमीनियम कम्पनी
D) कोल इण्डिया लिमिटेड

View Answer

Related Questions - 4


असीरगढ़ का किला स्थित है?


A) नरसिंहपुरा में
B) उज्जैन में
C) बुरहानपुर में
D) सतना में

View Answer

Related Questions - 5


बुन्देलखण्ड प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी सिद्धबाबा की ऊँचाई कितनी है?


A) 1050 मी.
B) 1172 मी.
C) 1325 मी.
D) 1285 मी.

View Answer