Question :

मध्यप्रदेश में कुल अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या कितनी है?


A) 1, 53, 16, 784
B) 2, 11, 25, 324
C) 1, 25, 32, 235
D) 1, 27, 55, 240

Answer : A

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 15,316,784 है। यह संख्या देश की कुल अनुसूचित जनजाति का लगभग 14.63 प्रतिशत तथा राज्य की कुल जनसंख्या का 21.1 प्रतिशत है। मध्यप्रदेश देश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला राज्य है।


Related Questions - 1


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य योजना मण्डल का गठन कब किया गया?


A) 1970
B) 1972
C) 1974
D) 1976

View Answer

Related Questions - 3


भरहुत स्तूप कहाँ पर अवस्थित है?


A) छतरपुर
B) सीधी
C) सतना
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार ने ‘विवेकानंद समूह दुर्घटना बीमा योजना' कब प्रारंभ की?


A) 28 जनवरी, 2006
B) 28 फरवरी, 2006
C) 28 मार्च, 2006
D) 28 अप्रैल, 2006

View Answer

Related Questions - 5


भीलों के प्रणय पर्व को क्या कहा जाता है?


A) भगोरिया
B) लमसेना
C) राजी-बाजी
D) पठौनी

View Answer