Question :

शिक्षा गारण्टी योजना में कितने दिनों के अंदर स्कूल खोले जाने का प्रावधान है?


A) 60 दिन
B) 80 दिन
C) 90 दिन
D) 110 दिन

Answer : C

Description :


1 जनवरी, 1999 से प्रारंभ की गई शिक्षा गारण्टी योजना के अंतर्गत आस-पास के 1 किमी. के गाँवों में स्कूल न होने पर 90 दिन के अंदर स्कूल खोले जाने का प्रावधान है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि चरागाहों के अंतर्गत आती है?


A) 5.2%
B) 8.2%
C) 9.2%
D) 10.92%

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कैमूर क्यों प्रसिद्ध है?


A) सीमेंट उद्योग के लिए
B) रेशम उद्योग के लिए
C) सूती कपड़ा उद्योग के लिए
D) कत्था निर्माण उद्योग के लिए

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग कुल सड़क मार्ग का कितना प्रतिशत है?


A) 4.12 प्रतिशत
B) 5.30 प्रतिशत
C) 6.52 प्रतिशत
D) 7.15 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का 50वाँ जिला सिंगरौली किस जिले से पृथक् किया गया है?


A) झाबुआ
B) सीधी
C) शहडोल
D) मण्डला

View Answer