Question :

मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के विभाजन के पूर्व राज्य में कितने जिले थे?


A) 50
B) 56
C) 61
D) 65

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के गठन के समय 43 जिले थे। 26 जनवरी, 1972 को भोपाल एवं राजनांदगांव नामक दो जिले बनाए गए थे और इस प्रकार जिलों की संख्या 45 हो गई। 1998 में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 16 नए जिले बनाने की घोषणा की। नए जिलों को मिलाकर राज्य में जिलों की संख्या 61 हो गई थी। इनमें 16 जिले छत्तीसगढ़ में जाने से संख्या 45 हो रही। अगस्त 2003 में बुरहानपुर, अशोकनगर एवं अनूपपुर जिलों के गठन के बाद जिलों की संख्या 48 हो गई। मई 2008 में अलीराजपुर एवं सिंगरौली जिलों के गठन के बाद जिलों की संख्या 50 हो गई।


Related Questions - 1


अगासोह (बीना) की तेलशोधन रिफाइनरी किस देश के सहयोग से बनी है?


A) कुवैत
B) इराक
C) जोर्डन
D) ओमान

View Answer

Related Questions - 2


नगर निगम आयुक्त का वेतन किससे दिया जाता है?


A) राज्य की संचित निधि से
B) राज्य के लोक लेखा से
C) नगर निगम कोष से
D) केन्द्र की संचित निधि से

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 4


निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 मध्यप्रदेश में किस तिथि से लागू हुआ?


A) 1 मार्च, 2008
B) 1 फरवरी, 2009
C) 1 अप्रैल, 2010
D) 1 नवम्बर, 2011

View Answer

Related Questions - 5


किस खनिज का मूल नाम 'केओलिन' है?


A) फ्लोराइट
B) कोरण्डम
C) चीनी मिट्टी
D) एण्डेलुसाइट

View Answer