Question :

अहिल्याबाई होल्कर ने अपनी राजधानी कहां बनायी?


A) छतरपुर में
B) इन्दौर में
C) महोबा में
D) उज्जैन में

Answer : B

Description :


होल्करों की राजधानी इन्दौर थी। इन्दौर के होल्कर वंश का संस्थापक मल्हारराव होल्कर था। सन् 1766 में मल्हार राव की मृत्यु के बाद उनकी पुत्रवधू अहिल्या बाई ने कार्यभार संभाला, जिसकी राजधानी इन्दौर थी।


Related Questions - 1


बाणसागर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?


A) केन
B) नर्मदा
C) बेतवा
D) सोन

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 3


मगर तथा घड़ियालों का संरक्षण कहाँ किया जा रहा है?


A) नर्मदा एवं ताप्ती नदी
B) महानदी एवं ताप्ती नदी
C) बेनगंगा एवं पेंच नदी
D) चम्बल एवं सोन नदी

View Answer

Related Questions - 4


सबसे कम नगरीकृत जिला समूह का सही क्रम बताइए?


A) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ
B) झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी, सीधी
C) सीधी, डिण्डोरी, झाबुआ, अलीराजपुर
D) सिवनी, डिण्डोरी, अलीराजपुर, झाबुआ

View Answer

Related Questions - 5


जबलपुर के आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया-


A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर

View Answer