Question :

अहिल्याबाई होल्कर ने अपनी राजधानी कहां बनायी?


A) छतरपुर में
B) इन्दौर में
C) महोबा में
D) उज्जैन में

Answer : B

Description :


होल्करों की राजधानी इन्दौर थी। इन्दौर के होल्कर वंश का संस्थापक मल्हारराव होल्कर था। सन् 1766 में मल्हार राव की मृत्यु के बाद उनकी पुत्रवधू अहिल्या बाई ने कार्यभार संभाला, जिसकी राजधानी इन्दौर थी।


Related Questions - 1


सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है, यह अभिलेख किसका था?


A) बुद्धगुप्त
B) रामगुप्त
C) भानुगुप्त
D) गोपराज

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने महाविद्यालयों में ज्योतिषशास्त्र विषय पढ़ाए जाने के संबंध में क्या राय व्यक्त की है?


A) पढ़ाया जाना चाहिए
B) नहीं पढ़ाया जाना चाहिए
C) कुछ शर्तों के साथ पढ़ाया जाना चाहिए
D) कोई राय नहीं

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा गाँधी के नमक सत्याग्रह की तर्ज पर ‘कोयला सत्याग्रह’ करने वाले मुख्यमंत्री कौन हैं?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुश्री उमा भारती
C) शिवराज सिंह चौहान
D) बाबूलाल गौर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?


A) मध्यप्रदेश एक स्थल रुद्ध राज्य है
B) कर्क रेखा राज्य के मध्य से होकर गुजरती है
C) मध्यप्रदेश की सीमा पाँच राज्यों से मिली हुई है
D) राज्य का क्षेत्रफल देश का 10.74% है

View Answer