Question :

अहिल्याबाई होल्कर ने अपनी राजधानी कहां बनायी?


A) छतरपुर में
B) इन्दौर में
C) महोबा में
D) उज्जैन में

Answer : B

Description :


होल्करों की राजधानी इन्दौर थी। इन्दौर के होल्कर वंश का संस्थापक मल्हारराव होल्कर था। सन् 1766 में मल्हार राव की मृत्यु के बाद उनकी पुत्रवधू अहिल्या बाई ने कार्यभार संभाला, जिसकी राजधानी इन्दौर थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में प्रति सौ वर्ग किमी. पर कुल पक्की सड़कों की लम्बाई कितनी


A) 18 किमी.
B) 22 किमी.
C) 26 किमी.
D) 32 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


भेड़ाघाट में है-


A) धुआँधार प्रपात
B) 81 मूर्तियों वाला चौंसठ योगिनी मंदिर
C) गौरीशंकर का मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में स्थित खजुराहो के मंदिरों का निर्माण किस वंश के शासकों ने कराया था?


A) चोल
B) पल्लव
C) चन्देल
D) चालुक्य

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान के सबसे अधिक आयु की हथिनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही है?


A) माधव
B) पन्ना
C) बाँधवगढ़
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1887
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1977
 (स) नई दुनिया  (iii) 1840
 (द) भारत प्राता  (iv) 1948

 

सही कूट चुनिए  -  अ   ब   स   द


A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii

View Answer