Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ परमार शासकों के इतिहास को बताता है?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) नवसाहसांक चरित
C) सिद्धान्त संग्रह
D) तत्वप्रकाश

Answer : B

Description :


परमार शासक सिन्धुराज का कवि पद्मगुप्त द्वारा ‘नवसाहसांक चरित’ नामक ग्रन्थ की रचना की गई। इस ग्रन्थ (पुस्तक) से परमारवंशीय राजाओं के इतिहास की जानकारी मिलती है।


Related Questions - 1


चीनी यात्री ह्रेनसाँग ने किस स्थल का भ्रमण किया था?


A) महिष्मती
B) कायथा
C) एरण
D) नागदा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से एक खनिज बिल्कुल नहीं पाया जाता-


A) पन्ना
B) हीरा
C) अभ्रक
D) लोहा

View Answer

Related Questions - 3


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का अंतर्गत अध्यक्ष और सदस्यों की पदावधि कितनी है?


A) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
B) पद ग्रहण की तारीख से तीन वर्ष की अवधि तक
C) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कौन सा पुरस्कार/सम्मान अब केवल पुरुषों को दिया जाता है?


A) कालिदास सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) शिखर सम्मान

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में रेलवे स्लीपर कहाँ बनते हैं?


A) भोपाल
B) रतलाम
C) दमोह
D) मंदसौर

View Answer