Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ परमार शासकों के इतिहास को बताता है?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) नवसाहसांक चरित
C) सिद्धान्त संग्रह
D) तत्वप्रकाश

Answer : B

Description :


परमार शासक सिन्धुराज का कवि पद्मगुप्त द्वारा ‘नवसाहसांक चरित’ नामक ग्रन्थ की रचना की गई। इस ग्रन्थ (पुस्तक) से परमारवंशीय राजाओं के इतिहास की जानकारी मिलती है।


Related Questions - 1


त्रिपुरी किस वंश की राजधानी थी?


A) सातवाहन
B) तोमर
C) कलचुरी
D) गौंड

View Answer

Related Questions - 2


महाजनपद युग में उज्जैन निम्नलिखित में से किसकी राजधानी थी?


A) चेदि
B) अवन्ति
C) अनूप
D) नलपुर

View Answer

Related Questions - 3


गाँधी सागर जल विद्युत केन्द्र कहाँ पर है?


A) मंदसौर
B) अजयगढ़
C) जामगांव
D) डिंडोरी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में प्रथम बाघ सप्ताह कहाँ मनाया गया?


A) वन विहार
B) रालामण्डल
C) माधव राष्ट्रीय उद्यान
D) कान्हा-किसली

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer