Question :

किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया?


A) चन्देल
B) कलचुरी
C) हैहय
D) बेन्देला

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के चन्देल शासक धंग ने अपनी राजधानी कालिंजर से हटाकर खजुराहो (मध्यप्रदेश) को बनाया जो अन्त तक इस वंश की राजधानी बनी रही।


Related Questions - 1


वर्तमान मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है-


A) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30 उत्तरी अक्षांश
B) 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर
C) उपर्युक्त (A) और (B)
D) केवल (A) सही है।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में देश का कितना प्रतिशत वन क्षेत्र पाया जाता है?


A) 11.8 प्रतिशत
B) 12.30 प्रतिशत
C) 33 प्रतिशत
D) 38 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र की जलवायु को 'सम' जलवायु कहा जाता है?


A) मालवा का पठार
B) उत्तर का मैदान
C) विंध्याचल का मैदानी भाग
D) नर्मदा की घाटी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की पहली वन नीति कब बनी थी?


A) 1952
B) 1962
C) 1972
D) 1998

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में परमार वंश की स्वतंत्र सत्ता की स्थापना किसने की?


A) कृष्णराज (उपेन्द्र)
B) मुंज परमार
C) सिंधुराज
D) राजा धंग

View Answer