Question :

मौर्य सम्राट अशोक द्वारा निर्मित लघु शिलालेखों में निम्नलिखित में से किसका संबंध मध्य प्रदेश से था?


A) रुपनाथ
B) गुर्जरा
C) सारो मारो
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मौर्य युगीन सम्राट अशोक द्वारा लघु शिलालेखों में मध्यप्रदेश में रुपनाथ जबलपुर जिले के सीहारो तहसील का एक गाँव, गुर्जरा (दतिया जिले का एक छोटा सा भू-भाग), सारो-मारो (शहडोल जिले का एक छोटा भू-भाग) शामिल है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में मौसम के आधार पर फसलों को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?


A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कौन-सा नगर वर्ष में दो बार मध्याह्न के समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है?


A) रतलाम
B) ग्वालियर
C) दमोह
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


बाणसागर परियोजना से डूब में आने व वाला क्षेत्र कितना है?


A) 58,400 हेक्टेयर
B) 60,230 हेक्टेयर
C) 62,310 हेक्टेयर
D) 68,140 हेक्टेयर

View Answer