Question :

मौर्य सम्राट अशोक द्वारा निर्मित लघु शिलालेखों में निम्नलिखित में से किसका संबंध मध्य प्रदेश से था?


A) रुपनाथ
B) गुर्जरा
C) सारो मारो
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मौर्य युगीन सम्राट अशोक द्वारा लघु शिलालेखों में मध्यप्रदेश में रुपनाथ जबलपुर जिले के सीहारो तहसील का एक गाँव, गुर्जरा (दतिया जिले का एक छोटा सा भू-भाग), सारो-मारो (शहडोल जिले का एक छोटा भू-भाग) शामिल है।


Related Questions - 1


पालपुर कूनो अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) भिण्ड
C) श्योपुर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 2


‘उथली गहरी यादें’ नामक पुस्तक किसने लिखी?


A) प्रभाकर माचवे
B) शंकर बाम
C) मनहर चौहान
D) बालकवि बैरागी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किस क्षेत्र को सर्वाधिक आवंटन दिया गया है?


A) स्वास्थ्य
B) शिक्षा
C) ऊर्जा (पॉवर)
D) सिंचाई

View Answer

Related Questions - 5


विश्वविख्यात् खजुराहो मन्दिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?


A) 950 से 1000 ई. के मध्य
B) 1001 से 1026 ई. के मध्य
C) 1030 से 1050 ई. के मध्य
D) 1086 से 1116 ई. के मध्य

View Answer