Question :

मौर्य सम्राट अशोक द्वारा निर्मित लघु शिलालेखों में निम्नलिखित में से किसका संबंध मध्य प्रदेश से था?


A) रुपनाथ
B) गुर्जरा
C) सारो मारो
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मौर्य युगीन सम्राट अशोक द्वारा लघु शिलालेखों में मध्यप्रदेश में रुपनाथ जबलपुर जिले के सीहारो तहसील का एक गाँव, गुर्जरा (दतिया जिले का एक छोटा सा भू-भाग), सारो-मारो (शहडोल जिले का एक छोटा भू-भाग) शामिल है।


Related Questions - 1


हलाली नहर किस नदी से निकाली गई है?


A) बेतवा नदी
B) पार्वती नदी
C) बेनगंगा नदी
D) काली सिन्धु नदी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस साहित्यकार को ‘एक भारतीय आत्मा’ कहा जाता है?


A) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
B) पं. माखन लाल चतुर्वेदी
C) भवानी प्रसाद मिश्र
D) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस जिले में लौहयुक्त जल के कारण उत्पन्न समस्या के हल हेतु डेनिना परियोजना प्रारम्भ की गई है?


A) शहडोल
B) सतना
C) सागर
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लम्बाई कितनी है?


A) 68,117 किमी.
B) 73,310 किमी.
C) 75,350 किमी.
D) 76,110 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सुचना मिलती है?


A) इन्द्रगढ़ की
B) आदमगढ़ की
C) दशपुर की
D) कायथा की

View Answer