Question :

वर्ष 2001 की जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे छोटी तहसील कौन-सी थी?


A) रौन
B) कुसुमी
C) सेगाँव
D) बिछुवा

Answer : A

Description :


2001 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे छोटी तहसील रौन (भिण्ड) है। इसके बाद क्रमशः कुसुमी (सीधी), सेगाँव (पश्चिमी निमाड़) तथा बिछुवा (छिंदवाड़ा) का स्थान है।


Related Questions - 1


वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला युग्म कौन-सा है?


A) छिंदवाड़ा - सीधी
B) छिंदवाड़ा - सागर
C) सागर - मण्डला
D) छिंदवाड़ा - बैतूल

View Answer

Related Questions - 2


विश्व प्रसिद्ध पाषाणयुगीन मानव द्वारा निर्मित भित्ति गुफाएँ हैं-


A) उदयगिरि की गुफाएँ
B) भर्तृहरि की गुफाएँ
C) बाघ की गुफाएँ
D) भीमबेटका की गुफाएँ

View Answer

Related Questions - 3


तात्या टोपे को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) शिवपुरी
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) सम्बलपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्न में किस पुरातात्विक महत्व के स्मारक को राज्य संरक्षित घोषित किया गया है?


A) गिन्नौरगढ़
B) खूनी भण्डारा
C) धार का किला
D) चन्देरी का किला

View Answer

Related Questions - 5


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।


A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक

View Answer