Question :

वर्ष 2001 की जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे छोटी तहसील कौन-सी थी?


A) रौन
B) कुसुमी
C) सेगाँव
D) बिछुवा

Answer : A

Description :


2001 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे छोटी तहसील रौन (भिण्ड) है। इसके बाद क्रमशः कुसुमी (सीधी), सेगाँव (पश्चिमी निमाड़) तथा बिछुवा (छिंदवाड़ा) का स्थान है।


Related Questions - 1


देश में अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना किस जिले में है?


A) भोपाल
B) रीवा
C) खण्डवा
D) इटारसी

View Answer

Related Questions - 2


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ.) द्वारा मध्यप्रदेश राज्य को निम्नलिखित किस रोग से मुक्त राज्य घोषित किया गया है?


A) यक्ष्मा (टी.बी.)
B) नारु
C) मलेरिया
D) पोलियो टाइप-ए

View Answer

Related Questions - 3


पुलिस विभाग (मध्यप्रदेश) में सही क्रमानुसार रैंक है-


A) उप महानिरीक्षक, अतिरिक्त महा-निदेशक, महानिरीक्षक, महा-निदेशक
B) महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, महानिदेशक, अतिरिक्त महानिदेशक
C) उपमहानिरीक्षक, महानिरीक्षक, अतिरिक्त महानिदेशक, महानिदेशक
D) महानिदेशक, महानिरीक्षक, अति-रिक्त महानिदेशक, उप महानिरीक्षक

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित कौन-सा जिला लिंगानुपात के मामले में नीचे है?


A) सतना
B) टीकमगढ़
C) छतरपुर
D) सागर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में नौवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या रही?


A) 1992-1997
B) 1997-2002
C) 2002-2007
D) 2007-2012

View Answer