Question :

वर्ष 2001 की जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे छोटी तहसील कौन-सी थी?


A) रौन
B) कुसुमी
C) सेगाँव
D) बिछुवा

Answer : A

Description :


2001 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे छोटी तहसील रौन (भिण्ड) है। इसके बाद क्रमशः कुसुमी (सीधी), सेगाँव (पश्चिमी निमाड़) तथा बिछुवा (छिंदवाड़ा) का स्थान है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश मे किस फसल का सबसे अधिक उत्पादन होता है?


A) चावल
B) गेहूँ
C) ज्वार
D) सोयाबीन

View Answer

Related Questions - 2


खंडवा जिला निम्नलिखित में से किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?


A) प्याज
B) अफीम
C) गेहूँ
D) चावल

View Answer

Related Questions - 3


ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण विद्युतीकरण का औसत कितना है?


A) 74 प्रतिशत
B) 75 प्रतिशत
C) 76 प्रतिशत
D) 77 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में मध्यप्रदेश में कितने विश्व विद्यालय हैं?


A) 07
B) 10
C) 12
D) 15

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में महिला साक्षरता दर कितनी है?


A) 54.34%
B) 55.68%
C) 58.28%
D) 59.2%

View Answer