Question :

मध्यप्रदेश का अनुसूचित जाति (एस. सी.) की जनसंख्या के मामले में देश में कौन-सा स्थान है?


A) छठा
B) सातवा
C) आठवाँ
D) नौवाँ

Answer : C

Description :


वर्ष 2012-13 के बजट में 62 आदिवासी विकासखंडों में पशुपालकों को घर पहुँच पशु चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। साथ ही प्रदेश के पशुपालकों को सूचना तकनीकी के माध्यम से घर बैठे पशु उपचार सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से ई-वेट परियोजना क्रियान्वित की जायेगी।

 

2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश की (एस.सी.) जनसंख्या 91,55,175 दर्शायी गयी है जो राज्य को देश में आठवाँ स्थान दिलाती है। इसमें अधिक (एस.सी.) जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलानाडु, आंध्रप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र एवं राजस्थान है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें:

 

सूची-I सूची-II
 (आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान  (1) शिवपुरी
 (ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान  (2) मण्डला
 (स) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (3) बस्तर
 (द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  (4) शहडोल

 

कूट :  अ, ब, स, द


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 2


जबलपुर स्थित मदन महल किला का निर्माण किस शासक ने कराया था?


A) राजा मदनशाह
B) राजा संग्राम शाह
C) राजा मकरंद शाह
D) राजा राजबसन्ती

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें।

 

महल         स्थान 


A) मोती महल - ग्वालियर
B) बादल महल - रायसेन
C) दाई का महल - दतिया
D) मोती महल - मण्डला

View Answer

Related Questions - 4


खजुराहो किस जिले में है?


A) दमोह
B) छतरपुर
C) मण्डला
D) डिन्डोरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का ‘जलियाँवाला बाग काण्ड’ कौन-सा नरसंहार कहलाता है?


A) पादुका नरसंहार
B) बैतूल नरसंहार
C) सिवनी नरसंहार
D) रतलाम हत्याकांड

View Answer