Question :

जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?


A) हरदा
B) उमरिया
C) श्योपुर
D) डिण्डोरी

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम जनसंख्या वाला जिला हरदा है जिसकी जनसंख्या 570465 है, (जबकि दूसरे पर उमरिया है जिसकी जनसंख्या 644758 है, जबकि तीसरे एवं चौथे स्थान पर श्योपुर (687861) एवं डिण्डोरी (704524) सबसे कम जनसंख्या वाले जिले के रूप में कायम हैं।


Related Questions - 1


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-

 

(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।

(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।

(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।

(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।


A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 2


संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?


A) उज्जैन
B) इन्दौर
C) जबलपुर
D) मांडू

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित किस जनजाति के लोग अपना मकान कतारबद्ध बनाते हैं, जिसे ‘सहराना’ कहा जाता है?


A) पारधी
B) अगरिया
C) सहरिया
D) भारिया

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है, यह अभिलेख किसका था?


A) बुद्धगुप्त
B) रामगुप्त
C) भानुगुप्त
D) गोपराज

View Answer

Related Questions - 5


किस शक शासक के सिक्के मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं?


A) नहपान
B) भूमक
C) पलुमावी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer