Question :

जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?


A) हरदा
B) उमरिया
C) श्योपुर
D) डिण्डोरी

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम जनसंख्या वाला जिला हरदा है जिसकी जनसंख्या 570465 है, (जबकि दूसरे पर उमरिया है जिसकी जनसंख्या 644758 है, जबकि तीसरे एवं चौथे स्थान पर श्योपुर (687861) एवं डिण्डोरी (704524) सबसे कम जनसंख्या वाले जिले के रूप में कायम हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में रेलवे रिंग बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सिधौली (ग्वालियर)
B) पथरिया (दमोह)
C) पाटन (दुर्ग)
D) महू (इन्दौर)

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कोयले की खानें मुख्यतः किस कल्प की हैं?


A) चतुर्थ कल्प
B) गोंडवाना कल्प
C) तृतीय कल्प
D) विंध्य कल्प

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में शुरू की गई 'कल्पतरू' योजना किससे सम्बन्धित है?


A) फलोद्यान
B) दलहन उत्पादन में वृद्धि
C) वंचित वर्ग के लोगों को मकान
D) आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को ऋण

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा घाटी विकास निगम किस वर्ष गठित किया गया?


A) 1970 में
B) 1981 में
C) 1985 में
D) 1993 में

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कौन रही हैं?


A) आशा तोमर
B) नीता बजाज
C) अनीता परांजपे
D) कृष्णकांता तोमर

View Answer