Question :

जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?


A) हरदा
B) उमरिया
C) श्योपुर
D) डिण्डोरी

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम जनसंख्या वाला जिला हरदा है जिसकी जनसंख्या 570465 है, (जबकि दूसरे पर उमरिया है जिसकी जनसंख्या 644758 है, जबकि तीसरे एवं चौथे स्थान पर श्योपुर (687861) एवं डिण्डोरी (704524) सबसे कम जनसंख्या वाले जिले के रूप में कायम हैं।


Related Questions - 1


भीलों के प्रणय पर्व को क्या कहा जाता है?


A) भगोरिया
B) लमसेना
C) राजी-बाजी
D) पठौनी

View Answer

Related Questions - 2


एकलव्य शिक्षा विकास योजना प्रदेश में कब प्रारंभ की गई?


A) 1 सितम्बर, 2010
B) 1 नवम्बर, 2010
C) 15 नवम्बर, 2010
D) 1 दिसम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 3


सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जनसामान्य के हित में करने वाली 'ज्ञानदूत परियोजना' प्रदेश के किस जिले में लागू की गई है?


A) सीधी
B) धार
C) मण्डला
D) नागदा

View Answer

Related Questions - 4


मंडला राजधानी थी-


A) सिंधिया की
B) होल्कर की
C) गोंड की
D) परमार की

View Answer

Related Questions - 5


‘गरुड़’ किस वंश का राजकीय चिह्र था?


A) मौर्य वंश
B) गुप्त वंश
C) वाकाटक वंश
D) नागवंश

View Answer