Question :

जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?


A) हरदा
B) उमरिया
C) श्योपुर
D) डिण्डोरी

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम जनसंख्या वाला जिला हरदा है जिसकी जनसंख्या 570465 है, (जबकि दूसरे पर उमरिया है जिसकी जनसंख्या 644758 है, जबकि तीसरे एवं चौथे स्थान पर श्योपुर (687861) एवं डिण्डोरी (704524) सबसे कम जनसंख्या वाले जिले के रूप में कायम हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में 'खेसारी दाल' (लैथाइरस-सैटाइवस) पर प्रतिबंध है, क्योंकि कि इसका कुप्रभाव होता है:


A) अस्थि विकास पर
B) मानसिक संतुलन पर
C) तंत्रिका तंत्र पर
D) हाथ-पाँव के जोड़ों पर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में चलाया गया ऑपरेशन ‘प्लेफील्ड’ किससे सम्बंधित है?


A) शिक्षण सुधार
B) नैतिक सुधार
C) खेल सुधार
D) स्वास्थ्य सुधार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश साहित्यिक परिषद् द्वारा दिये जाने वाले निम्न पुरस्कारों एवं उनके क्षेत्र का सही मिलान करें-

 

(अ) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार                ( 1) आलोचना

(ब) वीरसिंह देव पुरस्कार                       (2) नाटक

(स) सेठ गोविंद दास पुरस्कार                  (3) उपन्यास

(द) रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार                    (4) कविता

 

अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 3 4 1 4

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में वन अनुसन्धान संस्थान कहाँ पर स्थित है?


A) जबलपुर
B) रतलाम
C) शिवपुरी
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 5


पनगुड़िया से प्राप्त हुए हैः


A) शिलालेख
B) पाषाण उपकरण
C) सातवाहन कालीन सिक्के
D) गुप्तकालीन सिक्के

View Answer