Question :

जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?


A) हरदा
B) उमरिया
C) श्योपुर
D) डिण्डोरी

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम जनसंख्या वाला जिला हरदा है जिसकी जनसंख्या 570465 है, (जबकि दूसरे पर उमरिया है जिसकी जनसंख्या 644758 है, जबकि तीसरे एवं चौथे स्थान पर श्योपुर (687861) एवं डिण्डोरी (704524) सबसे कम जनसंख्या वाले जिले के रूप में कायम हैं।


Related Questions - 1


मिट्टी के अपक्षरण को निम्नलिखित किस नाम से भी जाना जाता है?


A) मृदा ह्यूमस
B) मृदा संरक्षण
C) रेंगती हुई मृत्यु
D) भागती हुइ मृत्यु

View Answer

Related Questions - 2


सूर्य की किरणें किस रेखा पर लम्बवत् पड़ने से मध्यप्रदेश में अधिक गर्मी पड़ती है?


A) मकर रेखा
B) कर्क रेखा
C) विषुवत् रेखा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या के प्रतिशत का जिला कौन-सा है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में परमार वंश की स्वतंत्र सत्ता की स्थापना किसने की?


A) कृष्णराज (उपेन्द्र)
B) मुंज परमार
C) सिंधुराज
D) राजा धंग

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में मूँगफली का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?


A) मन्दसौर
B) भोपाल
C) खरगौन
D) ग्वालियर

View Answer