Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का सही क्रम बताइये-


A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना
B) इन्दौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर
C) इन्दौर, भोपाल, होशंगाबाद, मुरैना, ग्वालियर
D) भोपाल, इन्दौर, होशंगाबाद, ग्वालियर, जबलपुर

Answer : A

Description :


2001 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का क्रम निम्न है- भोपाल (80.43% सर्वाधिक), इन्दौर (70.17%), ग्वालियर (60.23%), जबलपुर (57.05%) एवं मुरैना (38.74%)


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार 35 वर्ष तक के युवाओं को प्रदान किया जाता है?


A) तरुणा कुमार भादुड़ी
B) कुमार गंधर्व
C) महाराणा प्रताप
D) केशव पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


स्लेट पेन्सिलें कहाँ पर बनती हैं?


A) मुरादाबाद
B) मन्दसौर
C) रतलाम
D) भदोई

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लम्बाई कितनी है?


A) 68,117 किमी.
B) 73,310 किमी.
C) 75,350 किमी.
D) 76,110 किमी.

View Answer

Related Questions - 4


खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की किस जनजाति में ‘अपहरण’ विवाह अधिक प्रचलित है?


A) पनिका
B) भील
C) पारधी
D) कोल

View Answer