Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का सही क्रम बताइये-


A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना
B) इन्दौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर
C) इन्दौर, भोपाल, होशंगाबाद, मुरैना, ग्वालियर
D) भोपाल, इन्दौर, होशंगाबाद, ग्वालियर, जबलपुर

Answer : A

Description :


2001 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का क्रम निम्न है- भोपाल (80.43% सर्वाधिक), इन्दौर (70.17%), ग्वालियर (60.23%), जबलपुर (57.05%) एवं मुरैना (38.74%)


Related Questions - 1


सबसे कम नगरीकृत जिला समूह का सही क्रम बताइए?


A) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ
B) झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी, सीधी
C) सीधी, डिण्डोरी, झाबुआ, अलीराजपुर
D) सिवनी, डिण्डोरी, अलीराजपुर, झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की गोंड जनजाति किस भाषा परिवार की है?


A) द्रविड़ियन
B) कोलोरियन
C) ऑस्ट्रेलियन
D) कॉकेशियन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से ग्वालियर में पाई जाने वाली जनजाति हैः


A) सहरिया
B) अगरिया
C) उरांव
D) पारधी

View Answer

Related Questions - 4


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में खेलकूद के क्षेत्र में निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?


A) विश्वामित्र (प्रशिक्षक को)
B) एकलव्य (कनिष्ठ खिलाड़ियों को)
C) विक्रम (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer