Question :

मध्यप्रदेश के किस जिले में संजीवनी औषधि केन्द्र स्थापित किया गया है?


A) पन्ना
B) सतना
C) रीवा
D) बैतूल

Answer : A

Description :


पन्ना जिले में संजीवनी औषधि केन्द्र की स्थापना की गई है। यह केन्द्र वन विभाग द्वारा जंगल की जड़ी-बुटियों से आयुर्वेदिक औषधि का निर्माण, आयुर्वेद जानने वालों के लिए आय का माध्यम खोजने और देहाती गरीब वनवासी मजदूरों को रोजगार सुलभ कराने के लिए खोला गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राज्य योजना मण्डल का गठन कब किया गया?


A) 1970
B) 1972
C) 1974
D) 1976

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में घोषित पुरस्कार की राशि कितनी रखी है?


A) 50 लाख
B) 1 लाख
C) 1.5 लाख
D) 2 लाख

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों में सबसे अधिक कौन-सा जानवर पाया जाता है?


A) नीलगाय
B) हिरण
C) बाघ
D) चीतल

View Answer

Related Questions - 4


तात्या टोपे को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) शिवपुरी
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) सम्बलपुर

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer