तवा परियोजना किस जिले में है?
A) सिहोर
B) रायसेन
C) जबलपुर
D) होशंगाबाद
Answer : D
Description :
होशंगाबाद जिले में इटारसी तहसील में ग्राम रानीपुर के पास स्थित तवा वृहत् परियोजना निर्मित की जा रही है। तवा नदी पर एक पक्का बांध (57.91 मीटर ऊँचा) बनेगा जिसके मिट्टी के बाँध की अधिकतम ऊँचाई 32.52 मीटर है। इस परियोजना से 3.33 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी। वर्तमान में इससे 2.47 लाख हेक्टेयर भूमि सींची जा रही है।
Related Questions - 1
वर्तमान मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है?
A) 9.38 प्रतिशत
B) 10.21 प्रतिशत
C) 11.25 प्रतिशत
D) 12.36 प्रतिशत
Related Questions - 2
पंचायतों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करने के लिए कितने वर्ष में वित्त आयोग गठित किए जाने का प्रावधान है?
A) 3 वर्ष
B) 4 वर्ष
C) 5 वर्ष
D) 6 वर्ष
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस जिला समूह में ऊष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन पाये जाते हैं?
A) होशंगाबाद, पन्ना, बैतूल
B) मण्डला, बालाघाट, टीकमगढ़
C) रतलाम, मंदसौर, उमरिया
D) नरसिंहपुर, राजगढ़, रतलाम
Related Questions - 4
हाल ही में मध्यप्रदेश में किस स्थान पर 11-12 वीं सदी की जैन प्रतिमा मिली है?
A) भूमरा
B) कसरावद
C) एरण
D) पिपरिया
Related Questions - 5
चन्देल शासकों के समय मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र को ‘जेजाकभुक्ति’ कहा जाता था?
A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) नर्मदा घाटी
D) रीवा-पन्ना प्रदेश