Question :
A) सिहोर
B) रायसेन
C) जबलपुर
D) होशंगाबाद
Answer : D
तवा परियोजना किस जिले में है?
A) सिहोर
B) रायसेन
C) जबलपुर
D) होशंगाबाद
Answer : D
Description :
होशंगाबाद जिले में इटारसी तहसील में ग्राम रानीपुर के पास स्थित तवा वृहत् परियोजना निर्मित की जा रही है। तवा नदी पर एक पक्का बांध (57.91 मीटर ऊँचा) बनेगा जिसके मिट्टी के बाँध की अधिकतम ऊँचाई 32.52 मीटर है। इस परियोजना से 3.33 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी। वर्तमान में इससे 2.47 लाख हेक्टेयर भूमि सींची जा रही है।
Related Questions - 1
वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :
A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848
Related Questions - 2
शिक्षक नियुक्ति घोटाले में कौन-से मंत्री को त्याग-पत्र देना पड़ा?
A) जुगल किशोर
B) जयन्त मकाया
C) मोती कश्यप
D) पारसचन्द जैन
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश सरकार का पंचायती राज में नया प्रयोग कलेक्टर के पद को-
A) कमजोर बनाता है
B) शक्तिशाली बनाता है
C) निष्प्रयोज्य बनाता है
D) नई भूमिका देता है
Related Questions - 4
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ स्थित है?
A) दिल्ली
B) भोपाल
C) लखनऊ
D) कोलकाता
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश प्रशासन सुमन संगीत के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार/सम्मान प्रदान करता है?
A) तानसेन सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) लता मंगेशकर पुरस्कार
D) कुमार गन्धर्व सम्मान