Question :

तवा परियोजना किस जिले में है?


A) सिहोर
B) रायसेन
C) जबलपुर
D) होशंगाबाद

Answer : D

Description :


होशंगाबाद जिले में इटारसी तहसील में ग्राम रानीपुर के पास स्थित तवा वृहत् परियोजना निर्मित की जा रही है। तवा नदी पर एक पक्का बांध (57.91 मीटर ऊँचा) बनेगा जिसके मिट्टी के बाँध की अधिकतम ऊँचाई 32.52 मीटर है। इस परियोजना से 3.33 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी। वर्तमान में इससे 2.47 लाख हेक्टेयर भूमि सींची जा रही है।


Related Questions - 1


मिट्टी के अपक्षरण को निम्नलिखित किस नाम से भी जाना जाता है?


A) मृदा ह्यूमस
B) मृदा संरक्षण
C) रेंगती हुई मृत्यु
D) भागती हुइ मृत्यु

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस जनजाति की बोली ‘भरनोटी’ है?


A) कोल
B) पनिका
C) भारिया
D) उरांव

View Answer

Related Questions - 3


‘छत्रसाल दशक’ किसकी रचना है?


A) पद्माकर
B) भूषण
C) केशवदास
D) चिंतामणि

View Answer

Related Questions - 4


वीरांगना रानी अवन्तिबाई का शासन कहाँ था?


A) धार
B) रामगढ़
C) देवगढ़
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा जिला पॉवरलूम उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?


A) बुरहानपुर
B) छिंदवाड़ा
C) टीकमगढ़
D) विदिशा

View Answer