तवा परियोजना किस जिले में है?
A) सिहोर
B) रायसेन
C) जबलपुर
D) होशंगाबाद
Answer : D
Description :
होशंगाबाद जिले में इटारसी तहसील में ग्राम रानीपुर के पास स्थित तवा वृहत् परियोजना निर्मित की जा रही है। तवा नदी पर एक पक्का बांध (57.91 मीटर ऊँचा) बनेगा जिसके मिट्टी के बाँध की अधिकतम ऊँचाई 32.52 मीटर है। इस परियोजना से 3.33 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी। वर्तमान में इससे 2.47 लाख हेक्टेयर भूमि सींची जा रही है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?
जल प्रताप | निकटस्थ स्थल |
(A) भाल कुण्ड | (1) पचमढ़ी |
(B) डचेस फॉल | (2) इन्दौर |
(C) झाड़ी दाह | (3) खीवनी |
(D) शंकर फॉल | (4) सागर |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2
Related Questions - 2
प्रदेश का वह कौन-सा गाँव है, जो ऊर्जा के गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोत बायोमास द्वारा प्रकाशित हुआ?
A) गणेशपुरा
B) धमधरा
C) कोड़र
D) कसई
Related Questions - 3
हाल ही में मध्यप्रदेश में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के हितार्थ कौन-सी योजना लागू की गई?
A) महिला सुरक्षा योजना
B) उषा किरण योजना
C) महिला स्वावलम्बन योजना
D) महिला सशक्तिकरण योजना
Related Questions - 4
राणाप्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र से उत्पादित जल विद्युत में मध्यप्रदेश को कितनी मेगावॉट विद्युत प्राप्त होती है?
A) 55 मेगावॉट
B) 73 मेगावॉट
C) 85 मेगावॉट
D) 86 मेगावॉट
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति का प्रतिशत कितना है?
A) 15.4 एवं 19.5 प्रतिशत
B) 15.2 एवं 20 प्रतिशत
C) 15.6 एवं 21.1 प्रतिशत
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं