Question :

प्रदेश के पाथरखेड़ा स्थान से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?


A) सेलखड़ी
B) कोयला
C) बेराइट
D) ग्रेफाइट

Answer : B

Description :


शाहपुर तवा कोयला क्षेत्र प्रदेश के बैतुल तथा होशंगाबाद के बीच तवा नदी घाटी में पड़ता है। इसी क्षेत्र में बैतूल का पाथरखेड़ा आता है जो कोयला खदानों का क्षेत्र है।


Related Questions - 1


विश्वविख्यात् खजुराहों के मन्दिरों की संख्या कितनी है?


A) 20
B) 22
C) 25
D) 28

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?


A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत आने वाली कमियों को दूर करने के लिए सत्ता को विकेंद्रित करने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरु की गई हैं?


A) ग्राम्या योजना
B) समर्थ योजना
C) प्रोजेक्ट शक्तिमान योजना
D) ग्राम स्वराज योजना

View Answer

Related Questions - 4


अमरकंटक और पचमढ़ी नामक स्वास्थ्यवर्द्धक स्थान मध्यप्रदेश के किस भाग में स्थित है?


A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में टिन कहाँ पाया जाता है?


A) मंडला
B) बैतूल
C) सिवनी
D) डिण्डोरी

View Answer