प्रदेश के पाथरखेड़ा स्थान से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?
A) सेलखड़ी
B) कोयला
C) बेराइट
D) ग्रेफाइट
Answer : B
Description :
शाहपुर तवा कोयला क्षेत्र प्रदेश के बैतुल तथा होशंगाबाद के बीच तवा नदी घाटी में पड़ता है। इसी क्षेत्र में बैतूल का पाथरखेड़ा आता है जो कोयला खदानों का क्षेत्र है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है?
A) पूर्वी क्षेत्र
B) पश्चिमी क्षेत्र
C) उत्तरी क्षेत्र
D) दक्षिणी क्षेत्र
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में मूँगफली का सर्वाधिक उत्पादक जिला कौन-सा है?
A) रतलाम
B) खरगौन
C) हरदा
D) देवास
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में मुख्य रुप से कौन-सी जनजाति निवास करती है?
A) कोल
B) भील
C) उरांव
D) भारिया
Related Questions - 4
निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-
(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है
(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है
(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है
(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।
A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4