1 से 50 तक की उन संख्याओं का औसत (दशमलव के एक स्थान तक सही) ज्ञात करें, जो 2 या 5 की गुणज हैं?
A) 25.8
B) 25.4
C) 25.9
D) 26.4
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
यदि संख्या P, 2 से विभाज्य है और संख्या Q, 3 से विभाज्य है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
A) P + Q, 6 से विभाज्य है।
B) P × Q, 6 से विभाज्य है।
C) P + Q, 5 से विभाज्य है।
D) P × Q, 5 से विभाज्य है।
Related Questions - 2
एक परिमेय संख्या और उसके पारस्परिक (Reciprocals) का योग 61⁄30 है। संख्या ज्ञात कीजिए।
A) 5⁄6, 6⁄5
B) 5⁄6, 7⁄5
C) 7⁄6, 6⁄5
D) 7⁄6, 7⁄5
Related Questions - 3
10000 रु० को 3 कारीगरों, 5 सहायकों और 6 श्रमिकों में इस प्रकार वितरित किया जाना है कि प्रत्येक सहायक को एक श्रमिक को प्राप्त होने वाली धन-राशि से दोगुनी धन-राशि प्राप्त हो, और प्रत्येक कारीगर को एक श्रमिक को प्राप्त होने वाली धनराशि से तीन गुनी धनराशि प्राप्त हो। तीनों कारीगरों द्वारा प्राप्त धनराशि कितनी है?
A) 2700 रु०
B) 3600 रु०
C) 4000 रु०
D) 2400 रु०
Related Questions - 4
एक 2 अंकों वाली संख्या के अंकों का गुणनफल 12 है। यदि हम संख्या में 36 जोड़ दें, तो प्राप्त नई संख्या अंकों को इंटरचेंज (परिवर्तित) कर बनी है। वह संख्या क्या है?
A) 62
B) 34
C) 26
D) 43
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से व्यंजक सही है/हैं?
I. 337 एक अभाज्य संख्या है।
II. संख्या 12 के 6 धनात्मक गुणनखंड हैं।
III. 32724 पूर्णतः 9 से भाज्य है।
A) केवल I
B) केवल I तथा II
C) केवल II तथा III
D) सभी व्यंजक सही हैं