Question :

निम्नलिखित कौन-सी नदी घाटी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?


A) बावनथड़ी परियोजना
B) राजघाट परियोजना
C) बाणसागर परियोजना
D) बारना परियोजना

Answer : D

Description :


बारना परियोजना मध्यप्रदेश की स्वयं की परियोजना है, जो वारना नदी पर निर्मित है, जबकि बावनथड़ी मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र की, राजघाट मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की तथा बाणसागर परियोजना मध्यप्रदेश एवं बिहार की संयुक्त परियोजना है।


Related Questions - 1


वर्ष 2001 की भारत की जनसंख्या में अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान था?


A) प्रथम
B) तीसरा
C) सातवाँ
D) आठवाँ

View Answer

Related Questions - 2


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जरी के बटुए  1. उज्जैन
 B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट  2. धार
 C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी  क्राफ्ट)  3. भोपाल
 D. चंदेरी की साड़ियाँ  4. अशोक नगर

 

कूटः (a)(b)(c)(d)


A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा किस तिथि को लोकसेवा गारन्टी विधेयक पारित किया गया?


A) 25 जून, 2010
B) 30 जुलाई, 2010
C) 1 अगस्त, 2010
D) 15 सितम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कृषि में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला कृषकों की एक योजना चलाई जा रही है। यह योजना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से शुरू की गई है?


A) अमेरिका
B) डेनमार्क
C) इजरायल
D) जापान

View Answer

Related Questions - 5


किस खनिज का मूल नाम 'केओलिन' है?


A) फ्लोराइट
B) कोरण्डम
C) चीनी मिट्टी
D) एण्डेलुसाइट

View Answer