Question :

निम्नलिखित कौन-सी नदी घाटी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?


A) बावनथड़ी परियोजना
B) राजघाट परियोजना
C) बाणसागर परियोजना
D) बारना परियोजना

Answer : D

Description :


बारना परियोजना मध्यप्रदेश की स्वयं की परियोजना है, जो वारना नदी पर निर्मित है, जबकि बावनथड़ी मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र की, राजघाट मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की तथा बाणसागर परियोजना मध्यप्रदेश एवं बिहार की संयुक्त परियोजना है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय का शुभारम्ब मुख्यमंत्री द्वारा किस स्थान पर किया गया है?


A) झांतला (नीमच)
B) दालौदा (मंदसौर)
C) जावरा (रतलाम)
D) गंजबासौदा (विदिशा)

View Answer

Related Questions - 2


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का अंतर्गत अध्यक्ष और सदस्यों की पदावधि कितनी है?


A) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
B) पद ग्रहण की तारीख से तीन वर्ष की अवधि तक
C) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


गोटमार का खेल यहाँ प्रचलित है-


A) मुलताई
B) सौंसर
C) पांढुरना
D) छिदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश शासन का ठक्कर बापा राष्ट्रीय सम्मान निम्न में से किसे प्रदान किया गया?


A) ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली
B) स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन
C) लोक भारती शिक्षा समिति
D) दिव्य प्रेम सेवा मिशन

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस कौन-सा है?


A) 1 नवम्बर
B) 2 नवम्बर
C) 4 नवम्बर
D) 5 नवम्बर

View Answer