Question :

मध्यप्रदेश शासन का ठक्कर बापा राष्ट्रीय सम्मान निम्न में से किसे प्रदान किया गया?


A) ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली
B) स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन
C) लोक भारती शिक्षा समिति
D) दिव्य प्रेम सेवा मिशन

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश शासन का ठक्कर बापा राष्ट्रीय सम्मान आदिवासी समुदाय के निर्धन, पीड़ित एवं हर तरह से पिछड़े लोगों के प्रति प्रें एवं ममतापूर्ण सेवा के लिए स्थापित यह पुरस्कार वर्ष 2008 के लिए (प्रथम) केरल में उत्तर वायनाड स्थित स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन को दिया गया।


Related Questions - 1


कालिदास सम्मान प्रारंभ में किस क्षेत्र में दिया जाता था?


A) शास्त्रीय संगीत
B) रुपंकार
C) रंगकर्म
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


नई उद्योग नीति 2010 के अनुसार कितनी राशि से ज्यादा स्थाई पूंजी निवेश वाले उद्योग को मेगा प्रोजेक्ट माना जाएगा?


A) 15 करोड़ रु. से अधिक
B) 20 करोड़ रु. से अधिक
C) 25 करोड़ रु. से अधिक
D) 30 करोड़ रु. से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के समक्ष निम्न में से कौन-सी समस्या प्रमुख हैं?


A) पिछड़ी जातियों के निए आरक्षण
B) महिलाओं के लिए आरक्षण
C) समय पर चुनाव
D) वित्तीय संसाधन का अभाव

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रमुख लोक नाट्य से संबंधित कौन-सा युग्म असत्य है?


A) स्वांग – बुंदेलखण्ड का पारंपरिक लोकनृत्य
B) छाहुर – बघेलखण्ड का लोकनृत्य
C) गम्मत – निमाड का पारंपरिक लोक-नृत्य
D) माच – बघेलखण्ड के अदिवासियों का पराम्परागत लोकनृत्य

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में उपमहापौर का पद कब समाप्त कर दिया गया?


A) वर्ष 1996
B) वर्ष 1999
C) वर्ष 2002
D) वर्ष 2005

View Answer