Question :

मध्यप्रदेश शासन का ठक्कर बापा राष्ट्रीय सम्मान निम्न में से किसे प्रदान किया गया?


A) ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली
B) स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन
C) लोक भारती शिक्षा समिति
D) दिव्य प्रेम सेवा मिशन

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश शासन का ठक्कर बापा राष्ट्रीय सम्मान आदिवासी समुदाय के निर्धन, पीड़ित एवं हर तरह से पिछड़े लोगों के प्रति प्रें एवं ममतापूर्ण सेवा के लिए स्थापित यह पुरस्कार वर्ष 2008 के लिए (प्रथम) केरल में उत्तर वायनाड स्थित स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन को दिया गया।


Related Questions - 1


निम्न में से प्रदेश की किस महिला को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?


A) रोहिणी भंवर
B) राधा रोहतगी
C) सुनैना चहल
D) अनन्या कुमारी

View Answer

Related Questions - 2


‘जंगलियों के भी जंगली’ किसे कहा गया था?


A) कोलों को
B) पारधियों को
C) भारिया को
D) अगरिया को

View Answer

Related Questions - 3


ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट कहाँ है?


A) सतना
B) छतरपुर
C) टीकमगढ़
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस पठार में चौपायों को संख्या सर्वाधिक है?


A) मालवा
B) रीवा
C) बुंदेलखण्ड
D) बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer