Question :

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का अंतर्गत अध्यक्ष और सदस्यों की पदावधि कितनी है?


A) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
B) पद ग्रहण की तारीख से तीन वर्ष की अवधि तक
C) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


अध्यक्ष के रुप में नियुक्त किया गया कोई व्यक्ति, अपने पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक, इनमें से जो भी पहले हो, अपना पद धारण करेगा। सदस्य के रुप में नियुक्त किया गया कोई व्यक्ति, अपने पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की और अवधि के लिए पुनर्नियुक्ति का पात्र होगा।


Related Questions - 1


कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौन्दर्य का चित्रण किया गया है?


A) कुमारसंभवम्
B) शाकुन्तलम्
C) मेघदूतम्
D) ऋतुसंहार

View Answer

Related Questions - 2


1930 के टुरिया जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?


A) दुर्गाशंकर मेहता
B) गंजन सिंह
C) मौलाना तर्जी मशारिकी खान
D) पं. चतुर नारायण मालवीय

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का सबसे पुराना चिकित्सा महाविद्यालय है-


A) गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय (ग्वालियर)
B) महात्मा गाँधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय (इंदौर)
C) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जबलपुर)
D) एस.एन.मेडिकल कॉलेज (रीवा)

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध जगत की पवित्र नगरी किस नगर का उपनाम है?


A) भोपाल
B) रायसेन
C) दतिया
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय कपड़ा उद्योग निगम द्वारा प्रदेश में स्थापित कपड़ा मिलों से संबंधित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?


A) हीरा मिल्स लि. - उज्जैन
B) स्वदेशी कॉटन एंड फ्लोअर मिल्स लि. - इंदौर
C) कल्याणमल मिल्स लि. - बुरहानपुर
D) मालवा यूनाइटेडस् मि.लि. - इंदौर

View Answer