Question :

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का अंतर्गत अध्यक्ष और सदस्यों की पदावधि कितनी है?


A) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
B) पद ग्रहण की तारीख से तीन वर्ष की अवधि तक
C) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


अध्यक्ष के रुप में नियुक्त किया गया कोई व्यक्ति, अपने पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक, इनमें से जो भी पहले हो, अपना पद धारण करेगा। सदस्य के रुप में नियुक्त किया गया कोई व्यक्ति, अपने पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की और अवधि के लिए पुनर्नियुक्ति का पात्र होगा।


Related Questions - 1


ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय विभाग (D.E.I.D.) द्वारा गरीब बच्चों के लिए दी जाने वाली राशि में मध्यप्रदेश को कितनी राशि प्राप्त होगी?


A) 320 करोड़
B) 400 करोड़
C) 480 करोड़
D) 500 करोड़

View Answer

Related Questions - 2


‘हीरा भूमिया मेला’ निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) देवास
B) धार
C) ग्वालियर
D) बालघाट

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में राज्य मत्स्य विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1978
B) 1979
C) 1980
D) 1981

View Answer

Related Questions - 4


कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान राज्य आयोजना का कितना प्रतिशत निवेश करना प्रस्तावित था?


A) 4.85 प्रतिशत
B) 5.37 प्रतिशत
C) 6.92 प्रतिशत
D) 8.40 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

  

a. मैंग्नीज 1. बालाघाट
b. लौह अयस्क 2. बस्तर
c. बॉक्साइट 3. मंडला
d. कोयला 4. शहडोल

 

 

 

कूटः a b c d


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3

View Answer