एक टिकट काउण्टर से टिकट खरीद रहे 15 व्यक्तियों की कतार में, यदि काउण्टर से हर दूसरा व्यक्ति कोई पुरष है तथा कतार में प्रारम्भ और अन्त में भी पुरुष ही है, तो उस कतार में कुल कितनी महिलाएँ हैं?
A) 6
B) 7
C) 5
D) 8
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक वर्ग में नीरज का स्थान ऊपर से 10वाँ तथा नीचे से 15वाँ है। वर्ग में कुल कितने सदस्य हैं?
A) 24
B) 28
C) 22
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
पुरुषों की एक पंक्ति में, मनोज दाईं ओर से 30वें स्थान पर है और किरण बाईं ओर से 20वें स्थान पर। जब वे अपना स्थान बदल लेते हैं, तो मनोज दाईं ओर से 35वें स्थान पर हो जाता है। तद्नुसार, उस पंक्ति में पुरुषों की कुल संख्या कितनी है?
A) 44
B) 45
C) 35
D) 54
Related Questions - 3
A, B, C और D में प्रत्येक के पास 100 रु हैं। A, B को 20 रु देता है, तो C को 10 रु देता है, जिसे D से 30 रु मिलते हैं। इस सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
A) C सबसे धनवान है
B) D सबसे निर्धन है
C) A और D के पास मिलाकर जितने रुपये हैं, C के पास उससे अधिक रुपये हैं
D) B, D से अधिक धनवान है
Related Questions - 4
एक सीढ़ी पर सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G (इस क्रम में नहीं) हैं। A, E से ऊपर है, लेकिन C से नीचे है। B मध्य में है। G, A और B के बीच में है। E, B और F के बीच में है। यदि F, E और D के बीच में है, तो सीढ़ी के सबसे निचले सोपन पर कौन-सा व्यक्ति होगा?
A) B
B) F
C) D
D) E
Related Questions - 5
15 बच्चों की एक पंक्ति में जब राजू को दाई ओर तीन स्थान स्थानान्तरित कर दिया गया, तो दाएँ छोर से वह 8वें नम्बर पर आ गया। यह बताइए कि पंक्ति के बाएँ छोर से उसका पूर्व स्थान क्या था?
A) 14वाँ
B) 5वाँ
C) 6वाँ
D) 12वाँ