L, M, N और O भाई हैं। L, O से काला है, N उन सब में गोरा है, M, O से गोरा है, तो उनमें सबसे काला कौन है?
A) L
B) M
C) N
D) O
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए।
I. रमा ने रानी से अधिक अंक प्राप्त किए।
II. रानी ने रत्ना से कम अंक प्राप्त किए।
III. रत्ना ने रमा से अधिक अंक प्राप्त किए।
IV. पद्मा ने रमा से अधिक, किन्तु रत्ना से कम अंक प्राप्त किए।
सबसे अधिक अंक किसने प्राप्त किए?
A) रमा
B) पद्मा
C) रानी
D) रत्ना
Related Questions - 2
गौरी लड़कियों की एक पंक्ति में दोनों छोरों से 11वें स्थान पर है। उस पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं?
A) 19
B) 20
C) 21
D) 22
Related Questions - 3
मैं एक मल्टीप्लेक्स में एक शो के लिए टिकट खरीदने की एक कतार में 7वें स्थान पर हूँ। मैंने अपने पड़ोसी को देखा, जो अन्त से 9वें स्थान पर है। हम दोनों के बीच 3 व्यक्ति हैं। कतार में व्यक्तियों की न्यूनतम संख्या क्या है?
A) 19
B) 11
C) 17
D) 10
Related Questions - 4
यदि बच्चों की एक पंक्ति में, जो उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं, भरत दाएँ सिरे से 11वाँ है तथा समीर के दाएँ तीसरा है एवं समीर बाएँ सिरे से 15वाँ है, तो पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं?
A) 29
B) 28
C) 30
D) 27
Related Questions - 5
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U तथा V तैरने की सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और उन्हें पूरा करते हैं। किसी भी प्रतियोगिता की समाप्ति बराबरी पर नहीं होती। प्रतियोगिता की समाप्ति पर V सदैव कहीं पर P से आगे P कहीं Q से आगे रहता है। या तो R सदैव प्रथम और T अन्त में रहता है अथवा S प्रथम तथा U अथवा Q अन्त में रहते हैं। यदि किसी विशेष दौड़ में V पाँचवाँ रहता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक सत्य होगा?
A) S प्रथम रहेगा
B) R दूसरे स्थान पर रहेगा
C) T तीसरे स्थान पर रहेगा
D) R चौथे स्थान पर रहेगा