Question :

निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए।

 

I. रमा ने रानी से अधिक अंक प्राप्त किए।

II. रानी ने रत्ना से कम अंक प्राप्त किए।

III. रत्ना ने रमा से अधिक अंक प्राप्त किए।

IV. पद्मा ने रमा से अधिक, किन्तु रत्ना से कम अंक प्राप्त किए।

 

सबसे अधिक अंक किसने प्राप्त किए?


A) रमा
B) पद्मा
C) रानी
D) रत्ना

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


एक कक्षा में पाँच बच्चे अभिक्षमता परीक्षण में शामिल हुए। परिणाम रिपोर्ट में, यह पाया गया कि बालक A को बालक B की तुलना में अंक मिले। बालक C को बालक D की तुलना में कम अंक मिले। बालक B को बालक C से कम अंक मिले हैं और बालक E को बालक A से अधिक अंक मिले हैं। किस बालक को दूसरा सर्वाधिक अंक मिले हैं?


A) B
B) D
C) C
D) A

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

छह स्टोर्स P, Q, R, S, T तथा U में से प्रत्येक एक दिन में अलग-अलग संख्या में किताबें बेचता है। केवल तीन स्टोर, U से कम किताबें बेचते हैं। P, R से ज्यादा किताबें बेचता है। T सबसे ज्यादा संख्या में किताबें नहीं बेचता है। S, R तथा P से ज्यादा किताबें बेचता है, लेकिन U से कम। वह स्टोर जो दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा किताबें बेचता है, 72 किताबें बेचता है।

 

निम्न में से कौन-सा स्टोर दूसरे स्थान पर सबसे कम किताबे बेचता है?  


A) T
B) P
C) S
D) R

View Answer

Related Questions - 3


A, B, C, D तथा E, 5 पुस्तकें एक-दूसरे के ऊपर रखी हैं। C, A तथा B के मध्य रखी है। D तथा E एक साथ रखी हैं। E, B के ऊपर रखी है। कौन-सी पुस्तक मध्य में रखी है ?


A) B अथवा E
B) E
C) C
D) B

View Answer

Related Questions - 4


एक पंक्ति में कुछ बालक बैठे हैं। P बाएँ से 14वें स्थान पर तथा Q दाएँ से 7वें स्थान पर बैठा है। यदि P और Q के मध्य चार बालक हैं, तो पंक्ति में कुल कितने बालक हैं?


A) 25
B) 23
C) 21
D) 20

View Answer

Related Questions - 5


अमन, रोहित, सुरेश, दानिश तथा आलोक को भार के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित किया गया है। अमन ऊपर से तीसरा है। आलोक, दानिश तथा अमन के मध्य में हैं, जबकि दानिश सबसे ऊपर नहीं है। सबसे ऊपर कौन है?


A) अमन
B) रोहित
C) सुरेश
D) ज्ञात नहीं किया जा सकता

View Answer