रीमा का कद 5 फुट 2 इंच है। अनीता, रीमा से लम्बी है, लेकिन पिंकी से लम्बी नहीं है। पिंकी अपनी मौसेरी बहन, रानी से छोटी है, लेकिन रीमा से छोटी नहीं है। यह बताइए कि समूह में लम्बी कौन है?
A) अनीता
B) रानी
C) पिंकी
D) रीमा
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
तैराकों की एक पंक्ति में, मनीष बाएँ छोर से 23वाँ है। रमेश, मनीष से 11 स्थान बाईं ओर है। यदि रमेश दाईं छोर से 16वाँ है, तो इस पंक्ति में कितने तैराक हैं?
A) 28
B) 27
C) 30
D) 29
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए।
I. रमा ने रानी से अधिक अंक प्राप्त किए।
II. रानी ने रत्ना से कम अंक प्राप्त किए।
III. रत्ना ने रमा से अधिक अंक प्राप्त किए।
IV. पद्मा ने रमा से अधिक, किन्तु रत्ना से कम अंक प्राप्त किए।
सबसे अधिक अंक किसने प्राप्त किए?
A) रमा
B) पद्मा
C) रानी
D) रत्ना
Related Questions - 3
एक वर्ग में नीरज का स्थान ऊपर से 10वाँ तथा नीचे से 15वाँ है। वर्ग में कुल कितने सदस्य हैं?
A) 24
B) 28
C) 22
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
एक परीक्षा में रणधीर को, कुणाल और देबू को मिले कुल अंकों से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। कुणाल और शंकर को मिले कुल अंक रणधीर के अंकों से अधिक हैं। सोनल को शंकर से अधिक अंक मिले हैं। नेहा को रणधीर से अधिक अंक मिले हैं। इनमें से सबसे अधिक अंक किसे प्राप्त हुए हैं।
A) रणधीर
B) नेहा
C) सोनल
D) आँकड़े अपर्याप्त हैं
Related Questions - 5
सचिन, कमल, मोहन, अरुण और राम पाँच मित्र हैं। सचिन, कमल से लम्बाई में छोटा है, किन्तु राम से लम्बा है। मोहन सबसे लम्बा है। अरुण, थोड़ा छोटा है कमल से और थोड़ा लम्बा है सचिन से। कौन दूसरे नम्बर पर सबसे लम्बा है?
A) राम
B) सचिन
C) कमल
D) अरुण