Question :

राम 1 किमी पूर्व दिशा में चलकर, 5 किमी दक्षिण दिशा में चलता है। वहाँ से फिर 2 किमी पूर्व दिशा में चलकर अन्त में 9 किमी उत्तर दिशा में चलता है वह अपने आरम्भ बिन्दु से कितनी दूरी पर है?


A) 10 किमी
B) 8 किमी
C) 7 किमी
D) 5 किमी

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


राहुल 10 किमी पूर्व की ओर चलता है और बाईं ओर मुड़कर 3 किमी चलता है। वह फिर दाएँ मुड़कर 5 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 8 किमी चलता है और अन्त में एक बार दाएँ ओर मुड़कर 3 किमी चलता है। वह प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर और किस दिशा में है?  


A) दक्षिण-पूर्व की ओर 13 किमी
B) पूर्व की ओर 18 किमी
C) पूर्व की ओर 15 किमी
D) उत्तर की ओर 17 किमी

View Answer

Related Questions - 2


कमल उत्तर दिशा में 10 किमी चलता है। वहाँ से वह वापस मुड़ता है और 6 किमी दक्षिण दिशा में चलता है। इसके बाद वह 3 किमी पूर्व दिशा में जाता है। तब वह मूलबिन्दु से कितनी दूरी पर पहुँच जाता है?


A) 3 किमी
B) 6 किमी
C) 7 किमी
D) 5 किमी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

ललित बाइक पर अपने बेटे के साथ अपने घर से अपने कार्यालय जाता है। वह बिन्दु A से बाइक चलाना आरम्भ करता है। वह दक्षिण की ओर 6 किमी बाइक चलाता है तथा बिन्दु B पर पहुँचता है, तब, वह अपने दाएँ मुड़ता है तथा 8 किमी चलकर बेकरी शॉप पर पहुँचता है।

 

बिन्दु A से बेकरी शॉप कितनी दूर तथा किस दिशा में है?


A) 10 किमी, दक्षिण-पश्चिम
B) 11 किमी, उत्तर-पूर्व
C) 12 किमी, दक्षिण-पश्चिम
D) 13 किमी, दक्षिण-पूर्व

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

A, M के 8 मी पश्चिम में है। L, A के 9 मी उत्तर में है। Q, L के 3 मी पश्चिम में है। R, Q के 14 मी दक्षिण में है। W, R के 15 मी पूर्व में है।

 

R के सापेक्ष, M किस दिशा में है?


A) उत्तर-पूर्व
B) उत्तर-पश्चिम
C) उत्तर
D) पूर्व

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

D, A के दक्षिण में 20 मी पर है। C, D के पूर्व में 5 मी पर है। E, C के उत्तर में 10 मी पर है। F, E के पूर्व में 10 मी पर है। G, F के दक्षिण में 15 मी पर है। X, G के पश्चिम में 15 मी पर है। B, A के पूर्व में पर है। Z, B के दक्षिण में 10 मी पर है। L, C के पूर्व में 10 मी पर है।

 

बिन्दु F और L के बीच की दूरी कितनी है?


A) 10 मी
B) 5 मी
C) 15 मी
D) 20 मी

View Answer