Question :

राजू 25 किमी उत्तर दिशा में चलता है फिर बाएँ मुड़कर 5 किमी चलता है और O बिन्दु पर पहुँच जाता है। फिर वह दाएँ मुड़कर 5 किमी चलता है। उसके बाद वह पूर्व दिशा में मुड़कर 5 किमी चलता है। वापस प्रारम्भिक बिन्दु तक की यात्रा करने में उसे कितनी दूरी तय करनी होगी?


A) 30 किमी
B) 20 किमी
C) 35 किमी
D) 25 किमी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


दो लड़के अनिल और श्याम एक-दूसरे के विपरीत दिशा में 3 किमी चलते हैं। अनिल पूर्व दिशा की ओर चल रहा है। 3 किमी चलने के बाद दोनों अपने दाईं ओर मुड़कर पुनः 3 किमी चलते हैं। दोनों गणना करके एक-दूसरे के आमने-सामने होने के लिए मुड़ते हैं। श्याम किस दिशा में देख रहा है?


A) दक्षिण
B) दक्षिण-पूर्व
C) पूर्व
D) उत्तर-पश्चिम

View Answer

Related Questions - 2


श्याम पूर्व दिशा की ओर मुँह करके 6 मी चला, फिर दाएँ मुड़ा और 9 मी चला। फिर वह बाएँ मुड़ा और 6 मी चला। वह आरम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है?


A) 15 मी
B) 21 मी
C) 18 मी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राहुल 10 किमी पूर्व की ओर चलता है और बाईं ओर मुड़कर 3 किमी चलता है। वह फिर दाएँ मुड़कर 5 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 8 किमी चलता है और अन्त में एक बार दाएँ ओर मुड़कर 3 किमी चलता है। वह प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर और किस दिशा में है?  


A) दक्षिण-पूर्व की ओर 13 किमी
B) पूर्व की ओर 18 किमी
C) पूर्व की ओर 15 किमी
D) उत्तर की ओर 17 किमी

View Answer

Related Questions - 4


दीपा 5 किमी पूर्व की ओर चली, फिर दाएँ मुड़ गई और 3 किमी चली। फिर वो बाएँ मुड़ी और 4 किमी चली। अन्त में, वो बाएँ मुड़ी और 3 किमी चली। शुरुआती बिन्दु के सन्दर्भ में दीपा किस दिशा में है?


A) पश्चिम
B) उत्तर
C) पूर्व
D) दक्षिण

View Answer

Related Questions - 5


कमल उत्तर दिशा में 10 किमी चलता है। वहाँ से वह वापस मुड़ता है और 6 किमी दक्षिण दिशा में चलता है। इसके बाद वह 3 किमी पूर्व दिशा में जाता है। तब वह मूलबिन्दु से कितनी दूरी पर पहुँच जाता है?


A) 3 किमी
B) 6 किमी
C) 7 किमी
D) 5 किमी

View Answer