बिन्दु A, बिन्दु B के दक्षिण में 30 मी पर है। बिन्दु C, बिन्दु A के पूर्व में 20 मी पर है। बिन्दु D, बिन्दु C के दक्षिण में 15 मी पर है। बिन्दु D, बिन्दु E और F के एकदम बीच में इस प्रकार है कि बिन्दु E, D और F, 40 मी की एक समानान्तर रेखा बनाते हैं। बिन्दु E, बिन्दु D के पश्चिम में है। बिन्दु E, बिन्दु B से कितनी दूर और किस दिशा में है?
A) दक्षिण की ओर 45 मी
B) दक्षिण की ओर 25 मी
C) पश्चिम की ओर 30 मी
D) उत्तर की ओर 35 मी
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
बिन्दु B, बिन्दु A के दक्षिण में 25 मी की दूरी पर है। बिन्दु C, बिन्दु B के पूर्व में 10 मी की दूरी पर है। बिन्दु D, बिन्दु C के उत्तर में 30 मी की दूरी पर है। बिन्दु E, बिन्दु D के पूर्व में 7 मी की दूरी पर है। बिन्दु X, बिन्दु E के दक्षिण में 18 मी की दूरी पर है। बिन्दु M, बिन्दु X के दक्षिण में 12 मी की दूरी पर है। बिन्दु C, बिन्दु M के पश्चिम में 7 मी की दूरी पर है।
बिन्दु B, बिन्दु D से किस दिशा में है?
A) दक्षिण
B) दक्षिण-पश्चिम
C) उत्तर-पूर्व
D) दक्षिण-पूर्व
Related Questions - 2
श्याम अपने घर से उत्तर की ओर 3 किमी चला, फिर वह दाएँ मुड़कर 2 किमी चला और फिर दाएँ मुड़कर 5 किमी चला और फिर दाएँ मुड़कर 2 किमी चला और फिर दाएँ मुड़कर 2 किमी चला। अब वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पश्चिम
D) पूर्व
Related Questions - 3
यदि किसी घड़ी में 7 : 45 बज रहे हों और घण्टे की सुई उत्तर दिशा में हो, तब मिनट की सुई किस दिशा में होगी?
A) दक्षिण-पूर्व
B) उत्तर-दक्षिण
C) दक्षिण-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व
Related Questions - 4
X- अपने घर से पश्चिम की ओर मुँह करके निकलता है, उसी दिशा में 100 किमी गाड़ी चलाने के बाद वह दाएँ मुड़ता है और पुनः 100 किमी गाड़ी चलाता है। इसके बाद वह बाएँ मुड़कर 50 किमी चलता है। अपने शुरुआती बिन्दु के सापेक्ष X किस दिशा के सम्मुख खड़ा हैं?
A) उत्तर-पूर्व
B) दक्षिण-पूर्व
C) दक्षिण-पश्चिम
D) उत्तर-पश्चिम
Related Questions - 5
दीपा 5 किमी पूर्व की ओर चली, फिर दाएँ मुड़ गई और 3 किमी चली। फिर वो बाएँ मुड़ी और 4 किमी चली। अन्त में, वो बाएँ मुड़ी और 3 किमी चली। शुरुआती बिन्दु के सन्दर्भ में दीपा किस दिशा में है?
A) पश्चिम
B) उत्तर
C) पूर्व
D) दक्षिण