निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
a, b, c, d, e, f, g, h तथा i नौ मकान हैं। c, b से 2 किमी पूर्व में है। a, b से 1 किमी उत्तर है तथा h, a के 2 किमी दक्षिण में है। g, h के 1 किमी पश्चिम में है, जबकि d, g के 3 किमी पूर्व में है तथा f, g के 2 किमी उत्तर में है। i, b व c के ठीक बीच में तथा e, h तथा d के ठीक बीच में है।
a तथा f के बीच दूरी है।
A) 1.41 किमी
B) 3 किमी
C) 2 किमी
D) 1 किमी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
X और Y एक ही बिन्दु से चलना प्रारम्भ करते हैं। X, 40 मी उत्तर की ओर चलता है, फिर मुड़कर पश्चिम की ओर 80 मी चलता है, फिर अपनी दाहिनी ओर मुड़कर 50 मी चलता है। उसी समय Y, 90 मी उत्तर की ओर चलता है। X की स्थिति से अब Y कहाँ पर है?
A) Y, X से 30 मी दूर पूर्व में है
B) Y, X से 80 मी दूर पश्चिम में है
C) Y, X से 30 मी दूर पश्चिम में है
D) Y, X से 80 मी दूर पूर्व में है
Related Questions - 2
सूर्योदय के समय सीता और अनुराधा एक-दूसरे के आमने-सामने खड़ी होकर बातचीत कर रही थी। इस समय सीता की परछाई अनुराधा के बाई ओर बन रही है बताइए सीता का मुख किस ओर है?
A) पूर्व
B) पश्चिम
C) उत्तर
D) दक्षिण
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
D, A के दक्षिण में 20 मी पर है। C, D के पूर्व में 5 मी पर है। E, C के उत्तर में 10 मी पर है। F, E के पूर्व में 10 मी पर है। G, F के दक्षिण में 15 मी पर है। X, G के पश्चिम में 15 मी पर है। B, A के पूर्व में पर है। Z, B के दक्षिण में 10 मी पर है। L, C के पूर्व में 10 मी पर है।
निम्नलिखित में से चार निश्चित रुप समान हैं, इसलिए एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
A) EF
B) EC
C) LG
D) BZ
Related Questions - 4
X, उत्तर की ओर मुख करके खड़ा है। वह दक्षिणावर्त 205° घूमता है। उसके बाद पुनः 160° वामावर्त घूमता है। अब X का मुख किस दिशा में है?
A) उत्तर-पूर्व
B) दक्षिण-पूर्व
C) दक्षिण-पश्चिम
D) उत्तर-पश्चिम
Related Questions - 5
यदि किसी घड़ी में 7 : 45 बज रहे हों और घण्टे की सुई उत्तर दिशा में हो, तब मिनट की सुई किस दिशा में होगी?
A) दक्षिण-पूर्व
B) उत्तर-दक्षिण
C) दक्षिण-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व