रमन P बिन्दु से चलकर उत्तर की ओर जाता है तथा Q बिन्दु पर रुक जाता है। फिर वह दाईं ओर मुड़कर बाईं ओर मुड़ता है तथा R बिन्दु पर रुक जाता है। अन्त में वह बाईं ओर मुड़कर बिन्दु S पर रुक जाता है। यदि वह प्रत्येक बार मुड़ने से पहले 5 किमी की दूरी तय करता है, तो S से Q पर पहुँचने के लिए रमन को किस दिशा में चलना होगा?
A) उत्तर-पूर्व
B) दक्षिण
C) पश्चिम
D) पूर्व
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर साइकिल चला रहा था, फिर वह बाएँ मुड़ा और 1 किमी साइकिल चलाई और पुनः बाएँ मुड़कर 2 किमी साइकिल चलाई। उसने अपने आपको अपने आरम्भिक बिन्दु से ठीक 1 किमी पश्चिम की ओर पाया। उसने आरम्भ में उत्तर दिशा की ओर कितनी दूरी तक साइकिल चलाई थी?
A) 1 किमी
B) 2 किमी
C) 3 किमी
D) 4 किमी
Related Questions - 2
समीर उत्तर की तरफ 20 मी चलता है, उसके बाद में दाई तरफ मुड़कर 30 मी चलता है। उसके बाद पुनः दाईं ओर मुड़कर 35 मी चलता है। अब वह बाईं तरफ मुड़कर 15 मी चलता हैं, फिर पुनः बाईं तरफ मुड़कर 15 मी चलता है। बताइए अब वह अपनी मूल स्थिति से कितनी दूरी पर और किस दिशा की ओर स्थित है?
A) 35 मी, पश्चिम
B) 30 मी, पूर्व
C) 45 मी, पूर्व
D) 30 मी, दक्षिण
Related Questions - 3
एक घड़ी में 4 : 30 बज रहे हैं। यदि घण्टे की सुई पूर्व की ओर हो, तो मिनट की सुई किस दिशा को इंगित करेगी?
A) उत्तर-पश्चिम
B) उत्तर
C) उत्तर-पूर्व
D) दक्षिण-पूर्व
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
a, b, c, d, e, f, g, h तथा i नौ मकान हैं। c, b से 2 किमी पूर्व में है। a, b से 1 किमी उत्तर है तथा h, a के 2 किमी दक्षिण में है। g, h के 1 किमी पश्चिम में है, जबकि d, g के 3 किमी पूर्व में है तथा f, g के 2 किमी उत्तर में है। i, b व c के ठीक बीच में तथा e, h तथा d के ठीक बीच में है।
a तथा f के बीच दूरी है।
A) 1.41 किमी
B) 3 किमी
C) 2 किमी
D) 1 किमी
Related Questions - 5
दीपा 5 किमी पूर्व की ओर चली, फिर दाएँ मुड़ गई और 3 किमी चली। फिर वो बाएँ मुड़ी और 4 किमी चली। अन्त में, वो बाएँ मुड़ी और 3 किमी चली। शुरुआती बिन्दु के सन्दर्भ में दीपा किस दिशा में है?
A) पश्चिम
B) उत्तर
C) पूर्व
D) दक्षिण