सोमू और राजू एक बिन्दु से, एक ही समय पर प्रस्थान करते हैं। सोमू उत्तर दिशा में 4 किमी/घण्टे की गति से चलता है और राजू पूर्व दिशा में 3 किमी/घण्टे की गति से चलता है। अतः एक घण्टे बाद दोनों के बीच कितनी दूरी हो जाएगी?
A) 1 किमी
B) 7 किमी
C) 5 किमी
D) 12 किमी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
राम बिन्दु A से चलना आरम्भ करता है और उत्तर दिशा में 6 किमी चलता है, उसके बाद वह बाएँ मुड़ता है और 8 किमी चलता है, उसके बाद फिर बाएँ मुड़ता है और 12 किमी चलता है और बिन्दु B तक पहुँचता है। अब राम का मुँह किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पूर्व
D) पश्चिम
Related Questions - 2
दिशा के आधार पर, यदि उत्तर को पश्चिम कहा जाता है, उत्तर-पश्चिम को दक्षिण-पश्चिम कहा जाता है तथा दक्षिण-पश्चिम को दक्षिण-पूर्व कहा जाता है, तो उत्तर-पूर्व को क्या कहा जाएगा?
A) पश्चिम
B) दक्षिण-पूर्व
C) उत्तर
D) उत्तर-पश्चिम
Related Questions - 3
राजू को ताराघर जाना था। अतः वह अपने घर से पूर्व की ओर 1.5 किमी चला, फिर दाई ओर मुड़ गया और 2.5 किमी चला और फिर पूर्व की ओर मुड़ गया और 1 किमी चला और फिर दक्षिण की ओर मुड़ गया और 4 किमी चला और पश्चिम की ओर 2.5 किमी चलकर उस स्थान पर पहुँच गया। वह आरम्भिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है?
A) 6.5 किमी
B) 9.5 किमी
C) 10 किमी
D) 9 किमी
Related Questions - 4
विजय अपने मकान की छत पर खड़ा है। वह सूर्य को चर्च के पीछे उदय होता देखता है और स्कूल के पीछे अस्त होता देख रहा है। स्कूल से चर्च किस दिशा में है?
A) पूर्व
B) दक्षिण
C) पश्चिम
D) उत्तर
Related Questions - 5
एक चूहा पूर्व की ओर 20 मी दौड़ता है और दाई ओर मुड़कर 10 मी दौड़ता है और दाई ओर मुड़कर 9 मी दौड़ता है, पुनः बाई ओर मुड़कर 5 मी दौड़ता है और बाई ओर 12 मी दौड़ता है, अन्त में वह बाई ओर मुड़कर 6 मी दौड़ता है। अब वह किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है?
A) उत्तर
B) दक्षिण-पूर्व
C) पूर्व
D) पश्चिम