निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
D, A के दक्षिण में 20 मी पर है। C, D के पूर्व में 5 मी पर है। E, C के उत्तर में 10 मी पर है। F, E के पूर्व में 10 मी पर है। G, F के दक्षिण में 15 मी पर है। X, G के पश्चिम में 15 मी पर है। B, A के पूर्व में पर है। Z, B के दक्षिण में 10 मी पर है। L, C के पूर्व में 10 मी पर है।
बिन्दु G के सन्दर्भ में, बिन्दु A किस दिशा में है?
A) उत्तर-पश्चिम
B) दक्षिण-पूर्व
C) उत्तर
D) दक्षिण-पश्चिम
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
यदि A, B के दक्षिण में है और B, C के पश्चिम में है, तो A, C से किस दिशा में है ?
A) दक्षिण-पश्चिम
B) उत्तर
C) उत्तर-पूर्व
D) पूर्व
Related Questions - 2
दो महिलाएँ व दो पुरुष ताश खेल रहे हैं, और वे मेज की उत्तर, पूर्व, दक्षिण व पश्चिम की ओर बैठे हैं। किसी भी महिला का मुख पूर्व की ओर नहीं है। वे व्यक्ति जो एक-दूसरे के सामने बैठे हैं, समान लिंग के नहीं हैं। एक पुरुष का मुख दक्षिण की ओर है। महिलाओं का मुख किन दिशाओं में हैं?
A) पूर्व व पश्चिम
B) दक्षिण व पूर्व
C) उत्तर व पश्चिम
D) उत्तर व पूर्व
Related Questions - 3
रानी तथा सरिता ने एक स्थान X से यात्रा आरम्भ की। रानी पश्चिम दिशा में और सरिता उत्तर दिशा में एकसमान गति से चली। कुछ समय बाद दोनों अपनी बाईं ओर मुड़ी और कुछ कदम चली। इसके बाद, यदि वे दुबारा अपने बाईं ओर मुड़े, तो उनके चेहरें किस दिशा में होंगे?
A) उत्तर तथा पूर्व
B) उत्तर तथा पश्चिम
C) पश्चिम तथा उत्तर
D) पूर्व तथा दक्षिण
Related Questions - 4
एक सभा में एक गाँव का मानचित्र इस तरह से रखा गया है कि दक्षिण-पूर्व दिशा, उत्तर दिशा बन जाती है, उत्तर-पूर्व दिशा पश्चिम दिशा बन जाती है और इसी प्रकार अन्य दिशाएँ बन जाती है। बताइए, दक्षिण दिशा क्या बन जाएगी?
A) उत्तर
B) उत्तर-पूर्व
C) उत्तर-पश्चिम
D) पश्चिम
Related Questions - 5
रंगा अपने घर से दक्षिण दिशा में 60 मी चलकर पूर्व की ओर मुड़कर 40 मी चलता है और उत्तर दिशा में मुड़ जाता है और 30 मी चलकर रुक जाता है। रंगा द्वारा चली गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए।
A) 130 मी
B) 140 मी
C) 150 मी
D) 70 मी