निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
बिन्दु P, बिन्दु Q के पूर्व में 8 मी की दूरी पर है। बिन्दु R, बिन्दु Q के दक्षिण में 15 मी की दूरी पर है। बिन्दु S, बिन्दु R के पश्चिम में 6 मी की दूरी पर है। बिन्दु T, बिन्दु S के उत्तर में 20 मी की दूरी पर है। T, बिन्दु U के पश्चिम में 9 मी की दूरी पर है।
बिन्दु R के सापेक्ष, बिन्दु U किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) पूर्व
C) दक्षिण-पूर्व
D) उत्तर-पूर्व
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक व्यक्ति बिन्दु A से चलना आरम्भ करता है, 30 मी दक्षिण की ओर चलकर बिन्दु B पर पहुँचता है। इसके बाद वह दाएँ मुड़ता है, 7 मी चलकर दाएँ मुड़ता है तथा 6 मी चलता है। पुनः दाएँ मुड़ता है तथा 7 मी चलता है। अब वह बाएँ मुड़कर कुछ दूरी चलता है तथा बिन्दु R पर पहुँचता है। बिन्दु B के उत्तर में 17 मी की दूरी पर है। बिन्दु A तथा बिन्दु R के बीच कितनी दूरी है?
A) 18 मी
B) 23 मी
C) 21 मी
D) 13 मी
Related Questions - 2
एक साइकिल सवार पूर्व की ओर 40 किमी जाता है, फिर उत्तर की ओर मुड़ता है और 20 किमी जाता है, फिर बाईं ओर मुड़ जाता है और 40 किमी जाता है। उसके द्वारा तय की गई कुल दूरी कितनी होगी?
A) 120 किमी
B) 110 किमी
C) 100 किमी
D) 130 किमी
Related Questions - 3
एक मार्गदर्शक खम्भा एक क्रासिंग पर खड़ा है। एक दुर्घटना में, यह इस प्रकार घूम गया कि जो तीर पहले पूर्व की ओर था वह दक्षिण की ओर है। एक यात्री पश्चिम सोचते हुए गलत दिशा में चला गया। वास्तव में वह किस दिशा में गया?
A) दक्षिण
B) उत्तर
C) पूर्व
D) पश्चिम
Related Questions - 4
विजय ने सीधे पूर्व की ओर चलना प्रारम्भ किया। 75 मी चलने के बाद वह बाई ओर मुड़कर सीधे 25 मी चला। उसने फिर बाईं ओर मुड़कर सीधे 40 मी की दूरी तय की। वह फिर बाईं ओर मुड़ा और 25 मी चला। वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
A) 140 मी
B) 115 मी
C) 50 मी
D) 35 मी
Related Questions - 5
निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
ललित बाइक पर अपने बेटे के साथ अपने घर से अपने कार्यालय जाता है। वह बिन्दु A से बाइक चलाना आरम्भ करता है। वह दक्षिण की ओर 6 किमी बाइक चलाता है तथा बिन्दु B पर पहुँचता है, तब, वह अपने दाएँ मुड़ता है तथा 8 किमी चलकर बेकरी शॉप पर पहुँचता है।
बेकरी शॉप से ललित अपने दाएँ मुड़ता है तथा 4 किमी चलकर बिन्दु V पर पहुँचता है। तब, वह पुनः दाएँ मुड़कर 5 किमी चलता है तथा स्कूल पहुँचता है तथा अपने पुत्र को छोड़ता है। बेकरी शॉप तथा स्कूल के बीच कितनी दूरी है?
A) 310 किमी
B) 5.13 किमी
C) 6.4 किमी
D) 4.56 किमी