कैलाश 3 किमी पूर्व दिशा में चलता है और दक्षिण में मुड़कर 4 किमी चलता है। फिर पश्चिम में मुड़कर 6 किमी चलता है। वह प्रारम्भिक स्थल से कितनी दूर है?
A) 3 किमी
B) 6 किमी
C) 7 किमी
D) 5 किमी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
राजू उत्तर दिशा की ओर 30 मी चलकर बाएँ मुड़ता है और 15 मी जाता है। अब वह दाएँ मुड़कर 50 मी जाता है और अन्त में दाएँ मुड़कर चलता है। वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
A) उत्तर
B) पूर्व
C) दक्षिण
D) पश्चिम
Related Questions - 2
दीपा 5 किमी पूर्व की ओर चली, फिर दाएँ मुड़ गई और 3 किमी चली। फिर वो बाएँ मुड़ी और 4 किमी चली। अन्त में, वो बाएँ मुड़ी और 3 किमी चली। शुरुआती बिन्दु के सन्दर्भ में दीपा किस दिशा में है?
A) पश्चिम
B) उत्तर
C) पूर्व
D) दक्षिण
Related Questions - 3
एक आदमी का मुँह उत्तर-पश्चिम में है। वह 90° दक्षिणावर्त दिशा में तथा फिर 135° वामावर्त दिशा में घूमता है। अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है?
A) उत्तर
B) पूर्व
C) दक्षिण
D) पश्चिम
Related Questions - 4
श्याम अपने घर से उत्तर की ओर 3 किमी चला, फिर वह दाएँ मुड़कर 2 किमी चला और फिर दाएँ मुड़कर 5 किमी चला और फिर दाएँ मुड़कर 2 किमी चला और फिर दाएँ मुड़कर 2 किमी चला। अब वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पश्चिम
D) पूर्व
Related Questions - 5
सुशील दक्षिण की ओर 15 मी चला, फिर वह बाई ओर मुड़कर 20 मी चला, फिर वह बाईं ओर मुड़कर 15 मी चला। अब वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर तथा किस दिशा में है?
A) 20 मी, पश्चिम
B) 20 मी, पूर्व
C) 50 मी, पश्चिम
D) 50 मी, पूर्व