Question :

मध्यप्रदेश की 'बाड़ी' परियोजना किससे सम्बंधित है?


A) बाड़ियों के पुनरुद्धार से
B) वन्यजीवों के उद्धार से
C) बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने से
D) वनों के निकट रहने वाले लोगों की सुरक्षा से

Answer : C

Description :


26 दिसम्बर, 2007 को 'बाड़ी' परियोजना को प्रदेश के बैतुल जिले में घोड़ा डोंगरी शाहपुर और चिचोली विकास खण्डों के 102 गाँवों में निर्धनता रेखा के नीचे रहने वाले लगभग 6 हजार परिवारों के लिए उनके निवास स्थान से लगी बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने की 'बाड़ी' परियोजना का शुभारम्भ किया गया।


Related Questions - 1


प्रदेश का एकमात्र घड़ी कारखाना कहाँ स्थित है?


A) बैतुल
B) उज्जैन
C) शिवपुरी
D) गुना

View Answer

Related Questions - 2


केन-बेतवा परियोजना से कितना क्षेत्र डूब में आयेगा?


A) 6500 हेक्टेयर
B) 7500 हेक्टेयर
C) 8650 हेक्टेयर
D) 9000 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


राजघाट बाँध किस नदी पर निर्मित है?


A) नर्मदा
B) बारना
C) तवा
D) बेतवा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में नवीन एकीकृत पाठ्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?


A) मई 1975
B) जून 1980
C) जुलाई 1986
D) जनवरी 1990

View Answer