Question :

मध्यप्रदेश की 'बाड़ी' परियोजना किससे सम्बंधित है?


A) बाड़ियों के पुनरुद्धार से
B) वन्यजीवों के उद्धार से
C) बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने से
D) वनों के निकट रहने वाले लोगों की सुरक्षा से

Answer : C

Description :


26 दिसम्बर, 2007 को 'बाड़ी' परियोजना को प्रदेश के बैतुल जिले में घोड़ा डोंगरी शाहपुर और चिचोली विकास खण्डों के 102 गाँवों में निर्धनता रेखा के नीचे रहने वाले लगभग 6 हजार परिवारों के लिए उनके निवास स्थान से लगी बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने की 'बाड़ी' परियोजना का शुभारम्भ किया गया।


Related Questions - 1


चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में स्थित हैं?


A) अजयगढ़ दुर्ग
B) बांधोगढ़ दुर्ग
C) ओरछा दुर्ग
D) नरवर का किला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा की कुल कितनी सहायक नदियाँ हैं?


A) 40
B) 41
C) 42
D) 43

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौन-सा औद्योगिक केन्द्र भारत का डेट्राइट कहलाता है?


A) बगसपुर
B) प्रतापपुरा
C) बडेरा
D) पीथमपुर

View Answer