Question :

मध्यप्रदेश की 'बाड़ी' परियोजना किससे सम्बंधित है?


A) बाड़ियों के पुनरुद्धार से
B) वन्यजीवों के उद्धार से
C) बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने से
D) वनों के निकट रहने वाले लोगों की सुरक्षा से

Answer : C

Description :


26 दिसम्बर, 2007 को 'बाड़ी' परियोजना को प्रदेश के बैतुल जिले में घोड़ा डोंगरी शाहपुर और चिचोली विकास खण्डों के 102 गाँवों में निर्धनता रेखा के नीचे रहने वाले लगभग 6 हजार परिवारों के लिए उनके निवास स्थान से लगी बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने की 'बाड़ी' परियोजना का शुभारम्भ किया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कितनी जनपद पंचायतें हैं?


A) 309
B) 311
C) 313
D) 327

View Answer

Related Questions - 2


भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद-


A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इन्दौर में है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ परमार शासकों के इतिहास को बताता है?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) नवसाहसांक चरित
C) सिद्धान्त संग्रह
D) तत्वप्रकाश

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की पेंच परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य के सहयोग से बनी है?


A) ओडिशा
B) उत्तरप्रदेश
C) झारखण्ड
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का सर्वाधिक बड़ा नगर कौन-सा है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) ग्वालियर

View Answer