Question :

मध्यप्रदेश की 'बाड़ी' परियोजना किससे सम्बंधित है?


A) बाड़ियों के पुनरुद्धार से
B) वन्यजीवों के उद्धार से
C) बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने से
D) वनों के निकट रहने वाले लोगों की सुरक्षा से

Answer : C

Description :


26 दिसम्बर, 2007 को 'बाड़ी' परियोजना को प्रदेश के बैतुल जिले में घोड़ा डोंगरी शाहपुर और चिचोली विकास खण्डों के 102 गाँवों में निर्धनता रेखा के नीचे रहने वाले लगभग 6 हजार परिवारों के लिए उनके निवास स्थान से लगी बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने की 'बाड़ी' परियोजना का शुभारम्भ किया गया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित जिला समूह में कौन-सा समूह निम्न वर्षा वाले क्षेत्र के अंतर्गत आता है?


A) नीमच, धार, गुना
B) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर
C) खण्डवा, सिवनी, सीधी
D) बालाघाट, जबलपुर, सीहोर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश को निर्मल मध्यप्रदेश बनाने का लक्ष्य किस वर्ष तक पूरा करना निर्धारित किया गया था?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2014

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में किस शहर में मेडिकल विश्व विद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई है?


A) इंदौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


नया थियेटर की स्थापना किसने की है?


A) ब. व. कारंत
B) धीरेन्द्र कुमार
C) हबीब तनवीर
D) अन्नू कपूर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?


A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला

View Answer