Question :

'एका' नामक किसान आन्दोलन का नेतृत्व कौन कर रहा था?


A) बालकराम
B) राम सिंह कूका
C) जवाहरमल
D) मदारी पासी

Answer : D

Description :


‘एका' नामक जनान्दोलन का नेतृत्व मदारी पासी कर रहे थे। यह आन्दोलन लखनऊ, मलीहा बाद, हरदोई, उन्नाव, फतेहपुर व फर्रुखाबाद तक फैला हुआ था। इस आन्दोलन का उदद्देश्य किसानों के बीच साम्प्रदायिक एकता बनाए रखना तथा एकजूट होकर जमींदारों के शोषण का विरोध करना था।


Related Questions - 1


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कुल कितनी सीटें थी?


A) 248
B) 228
C) 250
D) 210

View Answer

Related Questions - 3


इकौना ऐतिहासिक स्थल किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) कौशाम्बी
C) कुशीनगर
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 4


जानकी कुण्ड किस जनपद में स्थित है?


A) बाँदा
B) चित्रकूट
C) फैजाबाद
D) प्रयाग

View Answer

Related Questions - 5


राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है?


A) शौक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
B) वन एवं वन्य जीव अधिकारियों को
C) वन्य जीव संरक्षकों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer