Question :

'एका' नामक किसान आन्दोलन का नेतृत्व कौन कर रहा था?


A) बालकराम
B) राम सिंह कूका
C) जवाहरमल
D) मदारी पासी

Answer : D

Description :


‘एका' नामक जनान्दोलन का नेतृत्व मदारी पासी कर रहे थे। यह आन्दोलन लखनऊ, मलीहा बाद, हरदोई, उन्नाव, फतेहपुर व फर्रुखाबाद तक फैला हुआ था। इस आन्दोलन का उदद्देश्य किसानों के बीच साम्प्रदायिक एकता बनाए रखना तथा एकजूट होकर जमींदारों के शोषण का विरोध करना था।


Related Questions - 1


स्थापत्य के शर्की शैली का उत्कृष्ट नमूना है?


A) ताजमहल
B) इमामबाड़ा
C) अटाला मस्जिद
D) जामा मस्जिद

View Answer

Related Questions - 2


सेंट्रल हिंदू कालेज की स्थापना किसने की?


A) मदनमोहन मालवीय
B) एनी बेसेंट
C) महात्मा गांधी
D) डा. जाकिर हुसैन

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश में कुल क्षेत्रफल के कितने भाग पर वनों का विस्तार आवश्यक है?


A) 33.33%
B) 23.33%
C) 30.33%
D) 29.33%

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में चकबंदी कार्यक्रम कब प्रारंभ की गई?


A) 1950
B) 1954
C) 1955
D) 1956

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 पर आधारित उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही नहीं है?


A) ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 77.70 प्रतिशत है।
B) पुरुष साक्षरत दर 77.3 प्रतिशत है।
C) जनघनत्व के संबंध में भारत में इसका क्रम बारहवाँ (12वाँ) है
D) न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला महोबा है

View Answer